+91-8684805192, +91-9896324110

सनातन धर्म महिला महाविद्यालय हांसी मे दिनांक 15.03.2023 को प्राचार्य डा0 सुरेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता एंव कम्पयूटर विभागाध्यक्षा श्रीमती चारू गुप्ता के नेतृत्व में पावर प्वाईंट प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे महाविद्यालय की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। छात्राओं ने Cyber Crime, Cyber Security, Biometrics, Artificial Intelligence, Misuses of Technology, Learning in the wake of COVID- 19 विषय पर बहुत ही ज्ञानवर्धक प्रेजेंटेशन प्रस्तुत की। मंच का सचांलन कम्पयूटर प्राध्यापिका शाईना द्वारा किया गया। डा. सुरेश कुमार गुप्ता ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से छात्राओं को डिजिटल टैक्नीक सीखने का अवसर प्राप्त होता है। छात्राओं का भविष्य सँवारने में डिजिटल टैक्नीक की अहम भूमिका है क्योकि आज का युग टेक्नोलॉजी का युग है, जिसमें डिजिटल गैजेट की सहायता से बैकिंग सुविधाओ व अन्य कार्यकरिणी को सरल बना दिया है। पावर प्वाईंट प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नीशू बी.ए. द्वितीय वर्ष व कविता बी.ए. द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान सीमर बी.ए. द्वितीय वर्ष व गरिमा बी.ए. द्वितीय वर्ष, तृतीय स्थान लक्की बी.ए. प्रथम वर्ष ने प्राप्त किया। निर्णायक मडंल की भूमिका कम्पयूटर डिपार्टमेंट की प्राध्यापिकाएँ श्रीमती चारू गुप्ता, श्रीमती स्वीटी, सुश्री शाईना ने निभाई । महाविद्यालय प्राचार्य ने विजेता छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर छात्राओं का उत्साह बढ़ाया, आगे बढ़ने की प्रेरणा दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।