+91-8684805192, +91-9896324110

सनातन धर्म महिला महाविद्यालय में प्राचार्य डा. सुरेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता एवं कम्पयूटर विभागाध्यक्ष चारू गुप्ता के नेतृत्व में डिजिटल पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। छात्राओं ने प्रोमोशन ऑफ ए रेस्टोरेंट, जोब फेयर, चाईल्ड एजुकेशन, बेटी बचाओं – बेटी पढ़ाओं, विंटर सेल, जेंडर इक्वालिटी, म्यूजिक कॉन्सर्ट, एनी कॉस्मेटिक ब्राण्ड आदि विषयों पर बहुत ही आकर्षक डिजिटल पोस्टर प्रस्तुत किए। डा. सुरेश कुमार गुप्ता ने कहा कि आज के समय में डिजिटल पोस्टर, बैनर आदि की मांग बहुत ज्यादा है। अतः छात्राओं को इन टैक्नोलॉजी को सीखना अति आवश्यक है, ताकि बदलते समय के साथ-साथ छात्राएँ अपनी प्रतिभाओं को निखार सकें। मैंटर सहायक प्रोफेसर चारू गुप्ता ने कहा कि यह प्रतियोगिता एक लर्निंग प्लेटफॉर्म व वर्कशाप के रूप में आयोजित की गई है ताकि छात्राओं को नई-नई टैक्नोलॉजी सीखने का मौका मिलें और उनका आत्मविश्वास भी बढ़े। डिजिटल पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कविता व गरिमा बी.ए. द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान सिद्धी व सपना बी. ए. प्रथम वर्ष, तृतीय स्थान मोनालिका व सुषमा बी. एस.सी. प्रथम वर्ष एवं सांत्वना पुरस्कार सुषमा बी. ए. प्रथम वर्ष ने प्राप्त किया। निर्णायक मंडल की भूमिका कम्पयूटर डिपार्टमेंट की प्राध्यापिकाएँ चारू गुप्ता, स्वीटी व शाईना ने निभाई। विजेता छात्राओं को सर्टिफिकेट व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।