+91-8684805192, +91-9896324110

सनातन धर्म महिला महाविद्यालय में 15.04.2023 को डा. सुरेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में एन.एस.एस व रेड रिबन क्लब द्वारा उम्मीद फाउंडेशन के सहयोग से शिक्षा के अग्रदुत महात्मा ज्योतिबा फुले एवं राज्य सभा जनरल डी.पी. वत्स जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में विशाल मैडिकल कैंप व रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। विशाल मैडिकल कैंप व रक्त दान शिविर में राज्य सभा सांसद जनरल डी.पी. वत्स जी ने मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ डी.पी. वत्स जी के द्वारा दीप प्रज्जवलन व सरस्वती वंदना के साथ किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि व गणमान्य अतिथि के स्वागत में महाविद्यालय की छात्रा सिमरन (बी.ए. प्रथम वर्श) ने गायन प्रस्तुति दी। प्राचार्य ने देवेंद्र वत्स का परिचय देते हुए बताया कि इनका जन्म हांसी के गाँव थुराना में हुआ। इन्होने एम.बी.बी.एस., एम.एस. की शिक्षा प्राप्त की। वह एक भारतीय राजनेता, भारतीय सेना के सेवानिवृत लेंफ्टिनेंट जनरल और हरियाणा लोक सेवा आयोग के पूर्व प्रमुख है व प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ और महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज अग्रोहा में सलाहकार व सी.ई.ओ. रहे। उन्हे 1999 में विशिष्ट सेवा पदक 2003 में सेना पदक और 2011 में परम विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया। वर्तमान में हरियाणा राज्यसभा सीट के लिए निर्विरोध चुने गए। मंच का संचालन डा. गीता दहिया ने किया। विशाल मेडिकल कैंप में 125 छात्राओं ने आँखों की जाँच, 30 छात्राओं ने त्वचा जाँच व 15 छात्राओं ने दाँत की जाँच करवाई। रक्तदान शिविर में लगभग 70 यूनिट रक्त दान किया गया। इस अवसर पर जनरल डी.पी. वत्स मेंमबर ऑफ राज्य सभा, एन.एस.एस प्रोग्राम आफिसर श्रीमती मूर्ति देवी, चेयरमेन सुरेंद्र सैनी, वरिष्ठ समाजसेवी एस.एस मान, वरिष्ठ समाजसेवी कर्नल आर.एस. बेरवाल, पूर्व जिला समाज कल्याण अधिकारी डा. दलबीर सैनी, डा. आशुतोश वर्मा (चर्म रोग विशेषज्ञ), डा. संदीप गिल (दंत रोग विशेषज्ञ), डॉ0 धनवीर (नेत्र रोग विशेषज्ञ), डॉ दलबीर सैनी पूर्व जिला समाज कल्याणकारी, श्री योगेन्द्र शर्मा, संस्थापक भगवान परशुराम जन सेवा समिति, श्री दर्शन कौशिक-संरक्षक भगवान परशुराम जन सेवा समिति, श्री सुमन शर्मा, पूर्व चेयरमेन नगर परिषद, हांसी, श्रीमती मधु कक्कड़, श्रीमती गीता दहिया श्रीमती सविता मलिक, श्रीमती शीलू कुमारी, श्रीमती राजबाला शर्मा महाविद्यालय का अन्य स्टाफ तथा छात्राऐं मौजूद थी।