+91-8684805192, +91-9896324110

गुरू जंभेश्वर विश्वविद्यालय हिसार द्वारा आयोजित 11वें युवा महोत्सव में सनातन धर्म महिला महिलाविद्यालय हांसी का शानदार प्रदर्शन रहा। महाविद्यालय की छात्राओं ने जोनल यूथ फैस्टिवल जो कि महारानी लक्ष्मीबाई कॉलेज भिवानी रोहिल्ला में कुल 17 पुरस्कार जीतकर अपनी धाक जमाई वहीं इंटर जोनल में 12 पुरस्कार जिनमें 8 प्रथम व 4 द्वितीय पुरस्कार जीतकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। छात्राओं की मेहनत और प्रतिभा को सम्मानित करने के लिए महाविद्यालय में दिनांक 31़.10.2023 को प्राचार्य डॉ0 सुरेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता और यूथ फैस्टिवल की संयोजिका डॉ0 गीता दहिया व डॉ. नीलिमा सिंह के नेतृत्व में अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें जोनल व इंटर जोनल की विजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मंच का संचालन अंकिता पूनिया ने किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर श्री मोहित महराणा, एस.डी.एम. हांसी व महाविद्यालय के प्रशासक ने व विश्ष्टि अतिथि के तौर पर श्री सतपाल खांडेवाला ने शिरकत की। प्रार्चाय ने एस.डी.एम. श्री मोहित महराणा को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया और उनके द्वारा महाविद्यालय के लिए अपेक्षित सहयोग की सराहना की। प्राचार्य ने छात्राओं की मेहनत व प्रतिभा की सराहना की और कहा युवा महोत्सव में हमारी छात्राओं का दबदबा रहा और भविष्य में भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जगाई। आज के समारोह में इंटर जोनल युथ फैस्टिवल में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीमें सांग, सोलो डांस हरियाणवी, फॉक सॉंग जनरल हरियाणवी, ग्रुप सॉंग जनरल, लाईट इंडियन वोकल सोलो, क्लासिक इन्सट्रूमेंटल सोलो, गु्रप सॉंग वैस्टर्न तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले टीमे ऑन स्पॉट पेंन्टिग, इंडियन क्लासिक आक्रेस्ट्रा, गु्रप सॉंग हरियाणवी, क्लासिक वोकल सोलो, फॉक सॉंग सोलो की विजेता छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। महाविद्यालय के प्रशासक मोहित महराणा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि असफलता ही सफलता की पहली सीढ़ी होती है। छात्राओं को लक्ष्य निर्धारित करके निरन्तर मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। उन्होनें अपने संघर्ष के माध्यम से छात्राओ का मार्गदर्शक किया। वुमैन सैल व पुस्तकालय विभाग द्वारा करवाचौथ के उपलक्ष्य में मेंहदी लगाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मोनिका, नेहा ने प्रथम, मोनी ने द्वितीय व सिमरन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर डायरेक्टर, डा0 गीता व डॉ0 नीलिमा सिंह को प्रशस्ति पुरस्कार व मुख्य अतिथि महोदय को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।