आज दिनांक 27.9.2023 को सनातन धर्म महिला महाविद्यालय हांसी एवं हरियाणा कला परिषद् (हिसार मण्डल) के संयुक्त तत्वाधान में 16 दिवसीय लोकनृत्य व लोकगीत कार्यशाला के समापन पर साक्षरता एवं सांस्कृतिक विकास व कला के मणिकंचन योग देखने की मिला। यह कार्यक्रम प्राचार्य डॉ0 सुरेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता एवं अर्थशास्त्र विभागाध्यक्षा डॉ0 गीता दहिया व संगीत विभागाध्यक्षा डॉ0 नीलिमा सिंह के नेतृत्व में व निर्देशिका सुश्री प्रीति के निर्देशन में करवाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री विनोद भ्याना जी, विधायक हल्का हांसी व विशिष्ट अतिथि श्री मोहित कुमार, प्रशासक-कम-एस.डी.एम. हांसी व श्री महाबीर गुड्डू, अतिरिक्त निर्देशक, हरियाणा कला परिषद् व शहर के अन्य गणमान्य व्यक्ति श्री सतपाल खांडेवाला, श्री सतीश मिŸाल, श्री सुरेश बंसल, श्री के.एल. ग्रोवर, श्री बलवंत नम्बरदार आदि ने शिरकत की। मंच का संचालन डॉ0 गीता दहिया व अंकिता पूनिया ने किया। कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना व प्राचार्य एवं अतिथिगण द्वारा दीप प्रज्जवलित करके की गई। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को प्राचार्य व समाजसेवियों ने पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। प्राचार्य ने अपने संबोधन में श्री विनोद भ्याना जी को कहा कि आप ही महाविद्यालय के संरक्षक है, यह महाविद्यालय आपके अपने हल्के की बेटियों का है, महाविद्यालय की छात्राओं की गुणवत्ता पूरक शिक्षा के लिए आपका सहयोग हमेशा अपेक्षित रहेगा ताकि प्रतिस्पर्धा के युग में यहां की छात्राऐं पिछड़ न जाए।
महाविद्यालय प्रशासक श्री मोहित कुमार ने सभी अतिथिगणों को हृदय की गहराईयों से स्वागत व धन्यवाद किया और कहा कि लोक संस्कृति हमारी भावनाओं व खुशी को अभिव्यक्त करने का श्रेष्ठ माध्यम है। इस परंपरा को जीवित रखने के लिए समय समय पर इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना चाहिए। मुख्य अतिथि श्री विनोद भ्याना ने छात्राओं की प्रस्तुति की पं्रशसा की व कहा कि यह महाविद्यालय मेरी अपनी बेटियों का महाविद्यालय है व महाविद्यालय में छात्राओं को गुणवत्ता पूरक शिक्षा उपलब्ध करवाने में हर प्रकार का सहयोग देता रहूंगा। लोकगीत व लोकनृत्य हमारी संस्कृति के प्रहरी है। महाविद्यालय की इस कार्यशाला से हमारी सांस्कृतिक धरोहर को संजोने का काम किया गया। आज के कार्यक्रम की शान हरियाणा की संस्कृति को जीवंत रखने में अहम भूमिका निभाने वाले श्री महाबीर गुड्डू ने राजा नाहर सिंह के जीवन पर आधारित लोकगीत के माध्यम से देशभक्ति का जज्बा भरा व प्रसिद्ध गीत ‘बम लहरी’ की प्रस्तुति से भक्ति का समां बांधा। श्री महाबीर सिंह गुड्ड की रंगारंग प्रस्तुति ने सभी अतिथिगण व छात्राओं में जोश भरा व लोक संस्कृति के प्रति प्रेम जागृत किया। छात्राओं ने इस अवसर पर लोकनृत्य, लोकगीत व रागनी के माध्यम से अपनी मेहनत, समर्पण व प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर डॉ0 गीता दहिया, डॉ0 सविता मलिक, श्रीमती शीलू कुमारी, श्री बलबीर सिंह, श्री रमेश कुमार समस्त शिक्षक वर्ग व गैर शिक्षक वर्ग, पत्रकार व छात्राऐं मौजूद रही।
Nice 🙂🤠🙂
The program was awesome…
It touches our heart and soul…
The performance of mahaveer Guddu make the program fantastic 😍