+91-8684805192, +91-9896324110

सनातन धर्म महिला महाविद्यालय, हांसी में दिनांक-17.09.2025 को प्राचार्य डॉ सुरेश कुमार गुप्ता की अध्यक्ष्ता में एन.ई.पी को-ओर्डिनेटर अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रोफेसर गीता दहिया, आई. क्यू.ए.सी सैल व नैक को-ओर्डिनेटर डॉ सविता मलिक और आई.पी. आर सैल की अध्यक्षा श्रीमती अंशुल व वाणिज्य विभाग के संयुक्त नेतृत्व में एक पी.पी.टी कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसका उद्देश्य छात्राओं को बौद्धिक संपदा अधिकार के लिए प्रेरित करना था । इस कार्यक्रम में संपदा अधिकार के लिए प्रेरित करना था । इस कार्यक्रम में छात्राओं को बताया गया कि से अधिकार रचनाकारों को एक निश्चित अवधि के लिए अपने रचनाकारों का उपयोग करने, लाभ उठाने और अनिधिकृत उपयोग से रोकने की अनुमति देते हैं जैसे पेटेंट , कॉपीराइट, ट्रेडमार्क इत्यादि। प्राचार्य महोदय ने छात्राओं को नवाचार और आर्थिक विकास को बढावा देते हुए कहा कि ये अधिकार अविष्कारों, कलात्मक कार्यों और अन्य बौद्धिक कृतियों को कानूनी संरक्षण प्रदान करते हैं । अंत में आई.पी.आर सैल की संयोजिका अंशुल ने सभी का धन्यवाद किया । इस अवसर पर श्रीमती पूजा दहिया, श्रीमती रीना, सुश्री पूजा उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम में छात्राओं ने बढ चढ कर भाग लिया । सनातन धर्म महिला महाविद्यालय ,हाँसी में प्राचार्य डॉ. सुरेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में 17 सितम्बर, 2025 को ”स्वच्छता पखवाडा“ के पहले दिन पौधा रोपण अभियान चलाया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना सहायक कार्यक्रम अधिकारी सुश्री मुस्कान व सुश्री मीनू (योग विभाग) के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान फलदार पौधे (बेलगिरि, आम, आलूबखारा, अमरुद इत्यादि) लगाए गए। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुरेश कुमार गुप्ता ने स्वयंसेविकाओं को हर दिन पौधे लगाने व उनकी देखभाल करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं, छात्राओं व अन्य प्राध्यापिकाओं ने पौधा रोपण अभियान में बढ़ चढ़ कर भाग लिया महाविद्यालय में ”एक पेड़ माँ के नाम मुहिम” के तहत लगभग 50 पौधे लगाए जा चुके हैं। सनातन धर्म महिला महाविद्यालय, हांसी में दिनांक-17.09.2025 को प्राचार्य डॉ सुरेश कुमार गुप्ता की अध्यक्ष्ता में इकनोमिक्स डिपार्टमेंट एवं लाइब्रेरी साइंस के संयुक्त तत्वाधान में डॉ गीता दहिया एवं डॉ सविता मलिक के सहनिर्देशन में एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम का उद्देश्य अर्थशास्त्र विभाग के तृतीय वर्ष की छात्राओं को सीवी( करिकुलम वीएट) बनाने की प्रकिया एवं उसके महत्व से अवगत कराना था । सेमिनार में मुख्य वक्ता के रुप में अंग्रेजी विभाग की प्रध्यापिका कुमारी सरोज ने छात्राओं को बताया कि एक प्रभावी सीवी तैयार करना कैरियर निर्माण की दिशा में पहला कदम है । उन्होंने छात्राओं को सीवी तैयार करने की सही संरचना, आवश्यक बिंदु, भाषा एवं प्रस्तुति के बारे में विस्तार से जानकारी दी । कार्यक्रम में छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी की और प्रश्न भी पूछे । डॉ सुरेश कुमार गुप्ता ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि ऐसी गतिविधियां छात्राओं के भविष्य निर्माण हेतु अत्यंत उपयोगी हैं।