+91-8684805192, +91-9896324110

सनातन धर्म महिला महाविद्यालय में आज दिनांक 11.9.2025 को डा. सुरेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में लोक प्रशासन, भूगोल और मनोविज्ञान के संयुक्त तत्त्वाधान में न्यूज पेपर रिड़िग व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जियका मुख्य उद्वेश्य बच्चों के कौशल को बढ़ाना था। इसमें महाविद्यालय की प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। निर्णायक मड़ल के रूप में डा0 अन्नू प्राध्यापिका इतिहास ने सक्रिय भूमिका निभाई। डा. सुरेश कुमार गुप्ता ने बच्चो को प्रोत्साहन और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसमें प्रथम स्थान गरिता द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान अंजू तृतीय वर्ष, तृतीय स्थान रेनू तृतीय वर्ष ने प्राप्त किया। इस अवसर पर डा0 सोनिया विभागाध्यक्ष भूगोल और सुश्री सिमरन विभागाध्यक्ष मनोविज्ञान तथा महाविद्यालय की छात्राऐं मौजूद रही।