सनातन धर्म महिला महाविद्यालय में आज दिनांक 11.9.2025 को डा. सुरेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में लोक प्रशासन, भूगोल और मनोविज्ञान के संयुक्त तत्त्वाधान में न्यूज पेपर रिड़िग व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जियका मुख्य उद्वेश्य बच्चों के कौशल को बढ़ाना था। इसमें महाविद्यालय की प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। निर्णायक मड़ल के रूप में डा0 अन्नू प्राध्यापिका इतिहास ने सक्रिय भूमिका निभाई। डा. सुरेश कुमार गुप्ता ने बच्चो को प्रोत्साहन और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसमें प्रथम स्थान गरिता द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान अंजू तृतीय वर्ष, तृतीय स्थान रेनू तृतीय वर्ष ने प्राप्त किया। इस अवसर पर डा0 सोनिया विभागाध्यक्ष भूगोल और सुश्री सिमरन विभागाध्यक्ष मनोविज्ञान तथा महाविद्यालय की छात्राऐं मौजूद रही।
Recent Posts
- डा. सुरेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में एवं हिंदी प्रध्यापिका श्रीमती अनिल कुमारी के नेतृत्व में हिंदी दिवस के उपल्क्ष में नारा लेखन प्रतियोगिता और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
- डा. सुरेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में लोक प्रशासन, भूगोल और मनोविज्ञान के संयुक्त तत्त्वाधान में न्यूज पेपर रिड़िग व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
- रेड रिबन क्लब इंचार्ज एसोसियट प्रोफेसर श्रीमति शीलू कुमारी व वुमैन सेल इंचार्ज श्रीमति अनिल कुमारी के संयुक्त तत्त्वाधान में टीच एड्स मूवी दिखाई गई।
- प्राचार्य महोदय ने छात्राओं को नवाचार तथा उद्यमी सोच के महत्व के बारे में बताया और भविष्य में रोजगार और व्यवसाय के नए अवसर तलाशने के लिए प्रेरित किया ।
- प्राचार्य डॉ सुरेश कुमार गुप्ता की अध्यक्ष्ता एवं आई.क्यू.ए.सी सैल व नैक को-ओर्डिनेटर डॉ सविता मलिक के तत्वाधान में और उद्यमिता सैल की अध्यक्षा श्रीमती पूजा दहिया व वाणिज्य विभाग के संयुक्त नेतृत्व में एक दिवाय व्याख्यान का आयोजन किया गया ।