+91-8684805192, +91-9896324110

सनातन धर्म महिला महाविद्यालय, हांसी में दिनांक-16.09.2025 को प्राचार्य डॉ सुरेश कुमार गुप्ता की अध्यक्ष्ता एवं आई.क्यू.ए.सी सैल तथा पुस्तकालय विभाग व नैक को-ओर्डिनेटर डॉ सविता मलिक के नेतृत्व में एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया गया । जिसका मुख्य उद्देश्य छात्राओं को महिलाओं के प्रति होने वाले अत्याचारों के लिए जागरुक करना था । कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रुप में इंस्पेक्टर सरोज महिला थाना ने शिरकत की। उन्होंने बताया कि महिलाओं के खिलाफ अपराध भारत में एक गंभीर और बढती हुई समस्या है। इस समस्या से निपटने के लिए पुलिस थाने में महिला प्रकोष्ठ, हेल्पलाइन और पर्याप्त प्रशिक्षण जैसे उपाय किए जा रहे हैं व महिलाओं को उनेके कानूनी अधिकारों के बारे में जागरुक किया जा रहा है। प्राचार्य ने इंस्पेक्टर सरोज को बुके देकर सम्मानित किया व कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध की बढती घटनाओं को देखते हुए तत्काल कार्यवाही करके इस समस्या का समाधान करने की आवश्यकता है इसके लिए मजबूत कानून वयवस्था होनी चाहिए। मंच का संचालन सुश्री पूजा कुकरेजा द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में छात्राओं ने बढ चढ कर भाग लिया । इस अवसर पर डॉ अनु, श्रीमती मोनिका, सुश्री पूजा, श्रीमती चारु गुप्ता व श्रीमती शिल्पा मितल व सुश्री शाइना उपस्थित रहे ।