+91-8684805192, +91-9896324110

सनातन धर्म महिला महाविद्यालय, हांसी में आज दिनांक 26.01.2023 को महाविद्यालय प्राचार्य डा. सुरेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता व अर्थशास्त्र विभागाध्यक्षा डा. गीता दहिया के निर्देशन में 74वें गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं महाविद्यालय प्रबन्धक समिति के प्रधान श्री वासुदेव गोयल द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। एन.एस.एस. प्रोग्राम ऑफिसर श्रीमती मूर्ति देवी की देखरेख में एन.एस.एस. छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित महाविद्यालय प्रबन्धक समिति के उपप्रधान श्री सतपाल खांडेवाला, जनरल सैक्रेटरी श्री अंकुर गोयल, खाजांची श्री राजीव शर्मा, महाविद्यालय प्रबन्धक समिति के वरिष्ठ सदस्य एवं पूर्व शहरी विकास मंत्री श्री सुभाष गोयल, श्रीमती शकुन्तला गोयल, श्री सुभाष बंसल, श्री कृष्ण लुथरा, श्री वीरभान, श्री थम्बु, श्री हंसराज मदान एवं श्री संजय यादव आदि सभी राष्ट्रीय ध्वज की सलामी में शामिल रहे। छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में झंडा गीत गाया गया। कार्यक्रम के दौरान कुमारी प्रीति द्वारा भाषण, कुमारी प्रीति शर्मा द्वारा कविता पाठ किया गया। कुमारी सिमरन व कुमारी किरण ने देश के सम्मान में देश भक्ति गीत गाये। कुमारी मोनिका, कुमारी वर्षा व कुमारी शीतल द्वारा देश भक्ति नृत्य प्रस्तुत किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डा. सुरेश कुमार गुप्ता ने उपस्थित मेहमानों का स्वागत-अभिनन्दन एवं धन्यवाद किया और सभी के एक साथ मिलकर महाविद्यालय को नई उचांईयों पर ले जाने की मंशा जाहिर की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री वासुदेव गोयल ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए गणतंत्र दिवस का महत्व बताया और छात्राओं को कहा कि हमें जीवन में केवल अधिकारों का ही नहीं बल्कि कर्तव्यों का भी पालन करना होगा तभी हम स्वयं सफल हो सकते है और देश को भी विकसित कर सकते है। छात्राओं की प्रतिभा से प्रभावित होकर मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथिगणों द्वारा छात्राओं को प्रोत्साहन स्वरूप ईनाम राशि भेंट की गई। कार्यक्रम के दौरान मंच संलालन राजनैतिक शास्त्र विभागाध्यक्षा कुमारी प्रतिभा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय का शिक्षक व गैर शिक्षक वर्ग एवं छात्राएं मौजूद रही। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।