+91-8684805192, +91-9896324110

कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय प्राचार्य डॉ0 सुरेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता व एन.ई.पी को-ओर्डिनेटर अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रोफेसर गीता दहिया, आई.क्यू.सी सैल को ओर्डिनेटर डॉ सविता मलिक के नेतृत्व में व एसोसिएट प्रोफेसर श्रीमति शीलू के सह निर्देशन व सुश्री प्रतिभा के नेतृत्व में किया गया । मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्री सतपाल बंसल खाण्डेवाला जी प्रसिद्ध समाजसेवी व बतौर विशिष्ट अतिथि श्री अजय कैम्बरी (गंगू राम जी स्वीट्स), श्री राजेंद्र गर्ग(नीलकंठ एम्पोरियम हांसी),श्री वीरभान (प्रसिद्ध समाजसेवी) व संजय भुटानी (वरिष्ठ पत्रकार) ने गणतंत्र दिवस समारोह में शिरकत की । मुख्य अतिथि श्री सतपाल बंसल खाण्डेवाला व प्राचार्य डॉ0 सुरेश कुमार गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथियों ने ध्वज फहराया । एनण्एसण्एसण् प्रोग्राम ऑफिसर सुश्री मोनिका के नेतृत्व एवं संजय कंमाडो के सहयोग से एन.एस.एस.स्वयंसेविकाओं ने भव्य परेड के साथ राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी और राष्ट्रीय गीत का गायन किया। प्राचार्य महोदय ने मुख्यअतिथि व विशिष्ट अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर व अन्य स्टॉफ ने माला पहनाकर स्वागत किया । मुख्यातिथि ने अपने सम्बोधन में महाविद्यालय को हर तरह सहयोग देने के लिए आश्वस्त किया । प्राचार्य ने छात्राओं के शैक्षणिक, खेलकूद व सांस्कृतिक उपलब्धियों की जानकारी दी उन्होंने अपने संबोधन में छात्राओं को गणतंत्र के मूल्यों,न्याय, स्वतंत्रता और समानता को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षित महिलाएँ ही एक सशक्त राष्ट्र की नींव होती हैं।श्रीमती सुलक्षणा बामल ;रिटायर्ड प्राध्यापिका राजनीतिक विज्ञानद्धने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम उस गौरवशाली दिन को याद करने के लिए एकत्रित हुए हैं जब 26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान लागू हुआ था। यह वह दिन था जब भारत दुनिया के मानचित्र पर एक संप्रभु लोकतांत्रिक गणराज्य के रूप में उभरा। । महाविद्यालय की छात्रा हिमानी ने देशभक्ति गीत के द्वारा समा बांधा । नीशू, भतेरी, गरिमा ने कविता व स्मृति ने भाषण के माध्यम से गणतंत्र दिवस के महत्व को बताया। वहीं महाविद्यालय की छात्राओं नें हरियाणवी, राजस्थानी, पजांबी व हिन्दी नृत्य के द्वारा हमारे देश की संस्कृति से अवगत करवाया। । मंच का संचालन सुश्री पूजा व श्रीमती वैशाली द्वारा किया गया। सतपाल बंसल खाण्डेवाला जी द्वारा 2,50000रू मैट के लिए व 3100रू गणतंत्र दिवस के अवसर पर छात्राओं के विकास हेतू दिए एवं 11,000रू श्री अजय कैम्बरी ;गंगू राम जी स्वीट्स महाविद्यालय को दिए। संजय कंमाडो ने एन.एस.एस. स्वयंसेविकाओं को डायरी व पैन देकर प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर सभी शिक्षक व गैर शिक्षक वर्ग, पत्रकार बन्धु व छात्राऐं मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया व सतपाल बंसल खाण्डेवाला जी द्वारा छात्राओं को देसी घी के लड़्डू बांटे गये व स्टॉफ के लिए जलपान की व्यवस्था करवाई गई। अद्वैत बोध केंद्र द्वारा पुस्तकालय विभाग के सहयोग से महाविद्यालय में पुस्तक प्रर्दशनी का आयोजन किया गया ।