+91-8684805192, +91-9896324110

सनातन धर्म महिला महाविद्यालय हांसी में दिनांक 13.2.2023 को प्राचार्य डा0 सुरेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता मे कैरियर प्लानिंग एंड अर्पोच्युनिटी फॉर गर्ल्स विशय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का आयोजन शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष श्रीमती शीलू कुमारी, अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डा0 गीता दहिया, पुस्तकालय विभाग डा0 सविता मलिक एंव कॉर्मस विभागाध्यक्ष व आई. क्यू. ए. सी. इचांर्ज द्वारा किया गया । श्रीमती मधु कक्कड़ के नेतृत्व मे किया गया। इस अवसर पर मुख्य
वक्ता डा0 व्रिकम कौशिक प्रोफेसर कम्यूनिकेशन मैनेजमेंट एंड टेक्नोलोॅजी जी.जे.यू एस एंड टी ने शिरकत की। डा0 कौशिक ने छात्राओं को कैरियर प्लान कैसे करना है, जॉब और कैरियर में अतंर, स्किल डेवलपमेंट कैसे की जाए का विस्तार से जानकारी दी। कैरियर प्लान करते समय रुची, लक्ष्य, जुनून, स्किल का ध्यान रखना आवश्यक है। रुची के अनुसार लक्ष्य निर्धारित करना परिस्थ्तियों का सामना करना, लक्ष्य प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयास के साथ साथ एजुकेशन स्किल, एडिशनल स्किल और सोफ्ट स्किल को बढावा आवश्यक है। इसके अलावा रिज्यूमे बनाना व प्रोगेसिव सोच को बढाना आदि की जानकारी दी। कैरियर आप्ॅशन में डिफेंस सेना, सोशल मीडिया, ट्रॉसलेटर मैनेजमेंट ट्रैवलिंग व टैक्नोलॉजी से सम्बन्धित जॉब अर्पोच्युनिटी की जानकारी दी। इस अवसर पर श्रीमती मधु कक्कड़, श्रीमती शीलू कुमारी, डा0 सविता मलिक एवं डा0 गीता दहिया एंव महाविद्यालय की समस्त छात्रांए मौजूद रही।