टी.बी. मुक्त भारत बनाना है।
सनातन धर्म महिला महाविद्यालय, हांसी प्रांगण में आज दिनांक 24 मार्च 2022 को महाविद्यालय में विश्व क्षय रोग दिवस व ड्रग्स की रोकथाम पर कॉलेज प्राचार्य डॉ. सुरेश कुमार गुप्ता जी की अध्यक्षता में व रैड रिबन क्लब तथा ड्रग प्रिवैन्शन सैल की नोडल अधिकारी श्रीमती शीलू कुमारी व सिविल हस्पताल हांसी के सयुंक्त तत्वाधान में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. संजय वर्मा, एम.बी.बी.एस. (नोडल अधिकारी, टी.बी. सैल, सिविल हस्पताल, हांसी) तथा श्री सुशील कुमार, एस.टी.एस व उनकी टीम द्वारा छात्राओं को टी.बी. रोग व नशे की आदत व उनके दुष्परिणामों के बारे में छात्राओं को जानकारी देकर जागरूक किया गया। इस अवसर पर उन्होनें कहा कि सरकार द्वारा लक्ष्य रखा गया है कि वर्ष 2025 तक टी.बी. मुक्त भारत बनाना है। टी.बी. से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करना है। वर्ष 2022 की थीम ‘‘ इनवैस्ट टू एंड टी.बी. सेव्स लाईवस’’ है । इस अवसर पर छात्राओं द्वारा महाविद्यालय से बड़सी गेट तक जनमानस को जागृत करने के लिए रैली भी निकाली गयी। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।