दिनांक 1.04.2022 को सनातन धर्म महिला महाविद्यालय हांसी, प्रागण में महाविद्यालय प्राचार्य डा0 सुरेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में डा0 गीता दहिया अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष द्वारा उच्चतर शिक्षा महानिदेशक हरियाणा के आदेशानुसार छात्राआं के लिए परीक्षा पे चर्चा 2022 के 5वें संस्करण के सीधे प्रसारण को दिखाने का आयोजन किया गया। परीक्षा पे चर्चा 2022 के कार्यक्रम का तालकाटोरा स्टेडियम दिल्ली से सीधे प्रसारण किया गया जिसमें भारत के कोने-कोने से विद्यार्थियों ने भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी से परीक्षओं के तनाव से सम्बन्धित विभिन्न सवाल किये ओैर माननीय प्रधानमंत्री जी ने उनके सवालो का जवाब देते हुए कहा कि तनाव से मुक्ति पाने के उपाय हमें जीवन मे अपनाने हांेगे। त्यौहारों के इस मौसम में विद्यार्थी परीक्षाओं के कारण त्यौहरों का मजा नही ले पाते। लेकिन अगर हम परीक्षा को ही त्यौहार बना दे तो समस्या ही नही रहेगी। परीक्षा जीवन का हिस्सा है और अलग-2 कक्षाएंे जीवन के विभिन्न पडाव । हमे खुद का विशलेषण करना होगा कि हमारी तैयारी में कोई कमी तो नहीं रही। ऑॅफ लाईन व ऑन लाईन माध्यम पर चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री महोदय ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज के बदलते युग में दोनो माध्यम अति आवश्यक हैं। उन्होनें नई शिक्षा नीति पर भी चर्चा की । महाविद्यालय प्राचार्य डा0 सुरेश कुमार गुप्ता ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री द्वारा विद्यार्थियों के साथ सीधी वार्ता विद्यार्थियों के आत्मविश्वास को बढाती हैं व युवा वर्ग में उत्साह का सर्जन करती है। महाविद्यालय प्राचार्य,छात्राऐं व प्राध्यापिकायें कार्यक्रम में उपस्थित रहें।
