principalsdmm@rediffmail.com

+91-8684805192, +91-9896324110

a
M

सनातन धर्म महिला महाविद्यालय, हांसी प्रांगण में आज दिनांक 2.4.2022 को महाविद्यालय प्राचार्य डॉ0 सुरेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में हिन्दु नववर्ष विक्रमी सम्वत् 2079 व नया सम सैमेस्टर प्रारम्भ होने के उपलक्ष्य में हवन का आयोजन किया गया जिसमें सभी शिक्षक वर्ग, गैर शिक्षक वर्ग तथा सभी छात्राओं ने हवन में आहुति दी । इस अवसर पर प्राचार्य डा0 सुरेश कुमार गुप्ता जी ने छात्राओं से कहा कि हिन्दु नववर्ष हमारी संस्कृति का हिस्सा है। हम सभी त्यौहार हिन्दु कैलेण्डर के अनुसार ही मनाते हैं। उन्होंने बताया कि अंग्रेजी व हिन्दु नववर्ष में अन्तर है, क्रमषः 31 दिसम्बर को मध्यरात्रि के साथ दिन परिवर्तन, प्रकृति में नहीं होता बदलाव व नहीं होता आध्यात्मिक और वैज्ञानिक कारण जबकि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा में सूर्योदय के साथ दिन परिवर्तन, प्रकृति में होता है सकारात्मक बदलाव व होता है आध्यात्मिक और वैज्ञानिक कारण यह भी वैज्ञानिक दृष्टि से सिद्ध हो चुका है यही हमारी वास्तविक संस्कृति की पहचान है, इसलिए हमें इस नव सम्वतसर का अनुसरण करना चाहिए। उन्होनें सभी स्टाफ सदस्यों व छात्राओं को नवसम्वतसर की बधाई दी व आगामी सैमेस्टर के शुरू होने पर छात्राओं के जिन सपनों के साथ महाविद्यालय में दाखिला लिया है, महाविद्यालय परिवार छात्राअें के सपने पूरे करने व आगे बढ़ने में पूरी मदद करेगा। इस अवसर पर श्रीमती मधु कक्कड़, प्राध्यापिका कॉमर्स, श्रीमती शीलू कुमारी, प्राध्यापिका शारीरिक शिक्षा, डा0 सविता मलिक, लाईब्रेरियन व सारा शिक्षक वर्ग, गैर शिक्षक वर्ग तथा महाविद्यालय की छात्राऐं मौजूद रहीं।