+91-8684805192, +91-9896324110

सनातन धर्म महिला महाविद्यालय हांसी के सभागार में उड़ान एलुमनी एसोसिएशन के तत्वाधान में पूर्व छात्रा मंगल मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथिगण, प्राचार्य तथा एलुमनी एसोसिएान के सदस्यों ने दीप प्रज्जवलन करके किया। कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य डॉ0 सुरेश कुमार गुप्ता अध्यक्षता में कॉमर्शिलय आर्ट की एलुमनी इंचार्ज श्रीमती सलोनी के निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर डॉ सुनीता बामल, असिस्टैंट प्रोफेसर हिन्दी गवर्नमेंट कॉलेज नलवा तथा प्रो. पूजा अहलान, मिसिज हरियाणा ने शिरकत की। इस कार्यक्रम में सबसे वरिष्ठ एलुमनाई सदस्य के तौर पर प्रो. सरोज मलिक गवर्नमेंट कॉलेज, हिसार, डॉ0 हर्षा गवर्नमेंट वुमेन कॉलेज, हिसार व श्रीमती गायत्री देवी, बी.जे.पी. युवा मोर्चा उपा-अध्यक्ष, श्रीमती सुषमा गवर्नमेंट कॉलेज, हांसी आदि उपस्थित रहे। मंच का संचालन डॉ0 नीलिमा सिंह, प्रधान एलुमिनी एसोसिऐशन तथा श्रीमती सलोनी उप-प्रधान एलुमिनी एसोसिऐशन के द्वारा किया गया। इस समारोह में महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की अनेक सुन्दर प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर प्राचार्य ने पूर्व छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज में प्रमुख पदों पर भूमिका निभाते हुए समाज के विकास के लिए इस प्रतिष्ठित संस्था में आपके द्वारा बिताए गए वर्षों में किए गये आपके अदभुत प्रयासों की सराहना करने के साथ-साथ आप सबको इस अद्भुत शाम और यादगार क्षणों की शुभकामनाऐं। इस कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि प्रो. पूजा अहलान, मिसिज हरियाणा ने कहा कि मुझे मेरे महाविद्यालय, जहां से मेरी प्रतिभा को एक नयी उड़ान मिली, मैं आज जो भी हूं इस महाविद्यालय के प्राध्यापिकाओं एवं प्राचार्य के सहयोग से हूं। आप जो भी चाहे सकारात्मक सोच, दृढ संकल्प व ध्येय निर्धारित करने से पा सकते हैं। वहीं प्रो. सुनीता बामल ने भी अपने विचार सांझा करते हुए कहा कि सनातन धर्म महिला महाविद्यालय केवल किताबी ज्ञान नहीं देता आपितु व्यक्तित्व विकास के सभी पहलुओं को नई दिशा देती है। यहां पर अध्ययन करते हुए जो प्यार मिला और अध्यापन के समय जो सम्मान मिला वह अन्य किसी जगह नहीं मिल सकता। वही महाविद्यालय की पूर्व छात्रा खुशबू जैन ने कॉलेज की पुरानी यादों को ताजा करते हुए कविता के द्वारा समा बांधा। एलुमनाई सदस्य के लिए लिए विभिन्न प्रकार की गेम एक्टिविटी करवाई गई। प्राचार्य ने सभी का इस अवसर पर पधारने के लिए धन्यवाद किया व छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर सभी शिक्षक व गैर-शिक्षक वर्ग मौजूद रहा।