+91-8684805192, +91-9896324110

सनातन धर्म महिला महाविद्यालय हांसी में दिनांक 10.6.2022 को प्राचार्य डा. सुरेश कुमार गुप्ता जी की अध्यक्षता में कॉमर्स विभागाध्यक्ष श्रीमती मधु कक्कड़ के नेतृत्व में अध्यापक-अभिभावक मीटिंग का आयोजन किया गया। मंच का संचालन डॉ0 साक्षी जैन ने किया। प्राचार्य महोदय ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि पी.टी.एम. का मुख्य उदेश्य बच्चों के व्यवहार व शैक्षणिक योग्यता से अभिभावकों को अवगत करवाना है। आपके बच्चे उम्र के उस पड़ाव पर है जिसमें भटकाव आना स्वभाविक है। इस परिस्थिति में माता-पिता बच्चों को डांट फटकार नहीं बल्कि अध्यापकगण की सहायता से उनकी काउंसलिंग करके उन्हें सही दिशा में मार्गदर्शन दिया जा सकता है। जिससे माता-पिता एवं विद्यार्थियों को पी.टी.एम. के माध्यम से सफल बनाया जा सकता है। इस अवसर पर श्रीमती मधु कक्कड़, डॉ0 गीता दहिया, डा. सविता मलिक, श्रीमती शीलू कुमारी, पारूल सैनी, मोनिका बजाज आदि अन्य प्राध्यापिकाऐं उपस्थित रहीं।