+91-8684805192, +91-9896324110

सनातन धर्म महिला महाविद्यालय, हांसी में आज दिनांक 14.09.2022 को प्राचार्य डॉ. सुरेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में हिन्दी दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन हिन्दी विभागाध्यक्ष श्रीमती अनील कुमारी, श्रीमती मूर्ति देवी एवं श्रीमती पिंकी के नेतृत्व में किया गया। मंच का संचालन श्रीमती मूर्ति देवी हिन्दी प्राध्यापिका ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर असीस्टैंट प्रोफेसर डा. सुनीता बामल, राजकीय महाविद्यालय नलवा हिसार ने शिरकत की। डॉ0 सुनीता बामल सनातन धर्म महिला महाविद्यालय की पूर्व छात्रा रही है। इन्होंनें महाविद्यालय में हिन्दी प्राध्यापिका के तौर पर आठ वर्ष सेवाऐं दी है। प्राचार्य ने छात्राओं को हिन्दी भाषा के प्रचार प्रसार एवं रोजगार की भाषा के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित किया। मुख्य वक्ता डा. सुनीता बामल ने हिन्दी दिवस दिवस के अवसर पर हिन्दी साहित्य के इतिहा के माध्यम से हिन्दी भाषा के विकास एवं महत्व से छात्राओं को अवगत करवाया। उन्होनें हिन्दी भाषा को संस्कृति एवं आचरण का स्वरूप् बताया । हिन्दी भाषा को विदेशों में स्थिति पर चर्चा की व छात्राओं को हिन्दी भाषा का मान बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। हिन्दी विभाग द्वारा हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में वैश्विक स्तर पर हिन्दी का प्रचार प्रसार विषय पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय की कुल 30 छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रतिक्षा बी.ए. द्वितीय वर्ष ने प्रथम स्थान, तमन्ना बी.ए. तृतीय वर्ष ने द्वितीय स्थान तथा रितु बी.ए. प्रथम वर्ष तथा काजल बी.ए. द्वितीय वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्रीमती मधु ककक्कड़, प्राध्यापिका कॉमर्स, श्रीमती शीलू कुमारी, प्राध्यापिका शारीरिक शिक्षा, डा0 सविता मलिक, लाईब्रेरियन व सारा शिक्षक वर्ग, गैर शिक्षक वर्ग तथा महाविद्यालय की छात्राऐं मौजूद रहीं।