सनातन धर्म महिला महाविद्यालय हांसी में दिनांक 21.10.2022 को प्राचार्य डा0 सुरेश कुमार गुप्ता जी की अध्यक्षता में दीवाली मेला का आयोजन किया गया। दीवाली मेला का आयोजन कॉमर्शियल आर्टस की विभागाध्यक्ष श्रीमती सलोनी एवं वुमन सैल नोडल ऑफिसर श्रीमती अनिल कुमारी, फैशन डिजाईनिंग की कुमारी मानवी के नेतृत्व से किया गया। छात्राओं द्वारा हस्तानिर्मित बाल गोपाल पोशाक, दीये, बदंनवार, दुपट्टे व दीवाली के उपभोग की अन्य वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई गई। इस प्रदर्शनी में मुख्यता कॉमर्शियल आर्ट की छात्राओं ने भाग लिया। इस मेले का मुख्य उदेश्य छात्राओं को व्यावसायिक होने का अनुभव प्राप्त करवाना है जिसमें वे सफल रही। इस अवसर पर महाविद्यालय की सभी प्राध्यापिकाऐं मौजूद रही व छात्राओं का मनोबल बढ़ाने के लिए उनसे खरीददारी भी की।


