+91-8684805192, +91-9896324110

सनातन धर्म महिला महाविद्यालय हांसी में दिनांक 21.10.2022 को प्राचार्य डा0 सुरेश कुमार गुप्ता जी की अध्यक्षता में एन.एस.एस का एकदिवसीय कैम्प का आयोजन किया गया। प्रोग्राम ऑफिसर श्रीमती मूर्ति देवी हिन्दी विभागाध्यक्षा, श्रीमती अंजु प्राध्यापिका इतिहास तथा श्री जगविन्द्र एन.एस.एस. क्लर्क के नेतृत्व में मेगा स्वच्छता कार्यक्रम में एन.एस.एस. की छात्राओं ने महाविद्यालय में सफाई का काम पूरी मेहनत व लग्न से किया। पॉलीथिन रहित स्वच्छ वातावरण के उदेश्य से एन.एस.एस. की छात्राओं ने दीपावली पूर्व परस्पर लगन के साथ स्वच्छ वातावरण की कामना की। दीपावली के अवसर पर प्रदूषण रहित दीवाली बनाने का संकल्प लिया व वातावरण को स्वच्छ रखने की शपथ ली। इस अवसर पर महाविद्यालय की सभी छात्राओ का योगदान सराहनीय रहा।