+91-8684805192, +91-9896324110

सनातन धर्म महिला महाविद्यालय हांसी में आज दिनांक 05.09.2023 को प्राचार्य डॉ0 सुरेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में एन.एस.एस. युनिट द्वारा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती मूर्ति देवी, सुश्री अंजू सिसोदिया व श्री जगविन्द्र ढांडा (एन.एस.एस. को-र्डिनेटर) द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता की थीम नशा मुक्ति, प्लास्टिक बैन पर्यावरण बचाओ सन्देश दिया कि ऐसी सामाजिक बुराईयां समाज के लिए घातक है। नशा करने से सारा परिवार तथा आस-पास का वातावरण प्रभावित होता है जिससे समाज में सामाजिक विषमता फैलती है। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में निर्णायक मण्डल की भूमिका कॉमर्स विभागाध्यक्षा श्रीमती मधु कक्कड़, अर्थशास्त्र विभागाध्यक्षा डॉ गीता दहिया, कॉमर्शियल आर्ट विभागाध्यक्षा श्रीमती सलोनी की रही। इस प्रतियोगिता में बी.ए. तृतीय की छात्रा गुनगुन प्रथम स्थान पर छात्रा लक्ष्मी द्वितीय स्थान पर तथा छात्रा पूनम तृतीय स्थान पर रही।