सनातन धर्म महिला महाविद्यालय हांसी में आज दिनांक 08.09.2023 से 23.09.2023 तक लोक नृत्य एवं लोक गीतों की कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। हरियाणा कला परिषद (हिसार मण्डल) द्वारा प्रस्तावित 16 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन प्राचार्य डॉ0 सुरेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता एवं अर्थशास्त्र विभागाध्यक्षा डॉ0 गीता दहिया, संगीत विभागाध्यक्षा डॉ0 नीलिमा सिंह के सयुंक्त नेतृत्व में किया जायेगा। 16 दिवसीय कार्यशाला का शुभारम्भ मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्जवलित व शंख बजाकर किया गया। इस असवर पर मुख्यातिथी श्रीमती सुनीता चराया, पूर्व कार्यवाहक प्राचार्या सनातन धर्म महिला महाविद्यालय, हांसी एवं विशिष्ट अतिथि श्री महाबीर गुड्डू, अतिरिक्त निदेशक हरियाणा कला परिषद एवं सम्मानिय अतिथि श्री गोल्डी रिटायर्ड म्युजिक डायरेक्टर, एच.ए.यू. ने शिरकत की। प्राचार्य ने सभी अतिथिगण का स्वागत किया व परिचय देते हुए कहा कि श्री महाबीर गुड्डू ने हरियाणवी लोकगीत, लोकनृत्य व हमारी हरियाणवी संस्कृति को सजोने में महत्वपूर्ण योगदान है। वैसे तो इनकों अनेक पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है लेकिन इनकी सबसे बड़ी उपलब्धि भारत गौरव अवार्ड, लन्दन पार्लियामेन्ट व फरवरी 2023 में राष्ट्रपति अवार्ड से नवाजा गया है। श्रीमती सुनीता चराया का महिला शिक्षा के विकास में अविस्मरणीय योगदान रहा है। श्री विनोद गोल्डी का महाविद्यालय की छात्राओं की प्रतिभा को निखारने में अहम भूमिका रही है। श्री महाबीर गुड्डू जी ने ‘मैं हरियाणा की बेटी हूं’ गीत के माध्यम से छात्राओं को शिक्षा व अनुशासन को अपनाकर जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया व हरियाणवी लड़कियों के हौसले व साहस को दर्शाया। श्रीमती सुनीता चराया ने छात्राओं को बताया कि शिक्षा से जीवन की हर मुश्किल परिस्थिति को बदला जा सकता है। डॉ0 गीता दहिया ने कहा कि इस कार्यशाला में जो सिखेगी उसकी गूंज समापन समारोह में सुनाई देनी चाहिए। इस कार्यशाला का मुख्य उदेश्य छात्राओं की प्रतिभा को निखारना व सांस्कृतिक आयोजनों के लिए तैयार करना है। मंच का संचालन पर्यावरण विभागाध्यक्षा अंकिता पूनिया ने किया। छात्रा मुस्कान व सिमरन ने भजन प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध किया। इस अवसर पर डॉ0 गीता दहिया, डॉ0 नीलिमा सिंह, अंकिता पूनिया व महाविद्यालय की अन्य छात्राऐं मौजूद थी।
