+91-8684805192, +91-9896324110

सनातन धर्म महिला महाविद्यालय हांसी में आज दिनांक 09.09.2023 को गुरूश्जंभेश्वर विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार प्राचार्य डॉ0 सुरेश कुमार गुप्ता की अध्यक्ष्यता व राजनीतिक विज्ञान की प्राध्यापिका सुश्री प्रतिभा के नेतृत्व में एवं अर्थशास्त्र विभागाध्यक्षा डॉ0 गीता दहिया के सह-निर्देशन में हर वर्ष की तरह ‘प्रतिभा खोज’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ‘प्रतिभा खोज प्रतियोगिता’ के मुख्य कार्यक्रम हिन्दी, अंग्रेजी विषय से भाषण व कविता, संस्कृत विषय से श्लोक उच्चारण, शास्त्रीय संगीत में वीणा, सितार, तबला, ढोलक और यंजीरा जैसे म्युजिक इन्स्ट्रयुमेंट संवाव/नकल, प्रश्नोतरी, पोस्टर मेकिंग, फोटोग्राफी व नृत्य इत्यादि। इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ-चढ़ कर भाग लिया। प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा : गायन में प्रथम स्थान पर छात्रा शीतल व द्वितीय स्थान पर छात्रा कविता ने प्राप्त किया। नृत्य में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर नैना, आशा व शगुन रही। प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान टीम ए (खुशी, सोनल, पायल), द्वितीय स्थान टीम बी (नैना, रीतिका, मनीषा) व तृतीय स्थान टीम एफ (रिद्धी, पिंकी व मीनू ने प्राप्त किया। फोटोग्राफी में प्रथम स्थान पूनम व द्वितीय स्थान पर ललित, पोस्टर मेंकिग में प्रथम सोनाली व द्वितीय स्थान पर खुशबू रही। भाषण, कविता व श्लोक उच्चारण में प्रथम रीतिका, द्वितीय कविता व तृतीय स्थान पर आरती रही। मंच का संचालन सुश्री मेघा व सुश्री बिपाशा ने किया। निर्णायक मण्डल में नृत्य प्रतियोगिता में श्रीमती मधु कक्कड़, डॉ गीता दहिया, डॉ. सविता मलिक, श्रीमती शीलू कुमारी, अंकिता पूनिया व सुश्री सरोज रही । गायन प्रतियोगिता में डॉ. नीलिमा सिंह। भाषण प्रतियोगिता में सुश्री ममता सैनी, श्रीमती अनिल बामल व श्रीमती आरती। प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में सुश्री प्रभा। फोटोग्राफी व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में श्रीमती सलोनी रही। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्ेश्य प्रथम वर्ष की छात्राओं की प्रतिभा को परखना व भविष्य में सांस्कृतिक प्रतिस्पर्धाओं के लिए तैयार करना है। प्राचार्य ने छात्राओं को बढ़-चढ कर भाग लेनेके लिए प्र्रेरित किया और कहा कि शिक्षा के साथ-साथ अपने अन्दर छिपी हुई योग्यता को पहचानें एवं निखारे। सभी विजेता छात्राओं को प्रमाण पत्र व पुरस्कार स्वरूप स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्रीमती मधु कक्कड़, डॉ गीता दहिया, डॉ. सविता मलिक, श्रीमती शीलू कुमारी, सुश्री प्रतिभा एवं महाविद्यालय की समस्त प्राध्यापिकाऐं एवं छात्राऐं मौजूद रही।