+91-8684805192, +91-9896324110

सनातन धर्म महिला महाविद्यालय में आज दिनांक 09.10.2023 को प्राचार्य डॉ. सुरेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में एवम् राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी श्रीमति मूर्ति देवी के नेतृत्व में अमृत कलश यात्रा निकाली गई। भारत सरकार के निर्देशानुसार व उच्चतर शिक्षा विभाग नियमानुसार राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रत्येक स्वंयसेविका ने अपने-अपने घर से एक चुटकी मिट्टी व चावल लेकर अमृत कलश में डालते हुए अपनी फोटो लेकर “युवा.गवर्नमेंट.इन.वेबसाइट“ पर अपलोड किया। महाविद्यालय से स्वंयसेविकाएँ देशभक्ति के नारे लगाते हुए विधायक श्री विनोद भयाना के आवास स्थल पर गई तथा अमृत कलश मंत्री जी को सौंप दिया। इस अमृत कलश यात्रा का उद्ेश्य एक भारत सस्ंकृति संगम का संदेश देना रहा। यह अमृत कलश नई दिल्ली में शहीदों की याद में बन रही अमृत वाटिका में ले जाकर वीर शहीदों एवम् वीरांगनाओं को याद करके उनके अमर बलिदान को सदैव याद रखना रहा। सभी स्वंयसेविकाओं ने इस गतिविधि द्वारा अपनी-अपनी गतिविधि में पूरे उत्साह से भाग लिया। एक भारत श्रेष्ठ भारत पोर्टल पर भी अपनी गतिविधि दर्ज की। अमृत कलश योजना का नारा “मेरी माटी मेरा देश आओ बदले भारत का परिवेश” इस अवसर पर श्रीमति मधुकक्कड़ कॉमर्स विभागाध्यक्ष डॉ. गीता दहिया अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष, डॉ. सविता मलिक पुस्तकालय विभागाध्यक्ष, श्रीमति शीलू कुमारी शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष और अन्य स्वंयसेविकाएँ उपस्थित रही।