+91-8684805192, +91-9896324110

सनातन धर्म महिला महाविद्यालय में दिनांक 13.10.2023 को हरियाणा सरकार की मुहिम हरियाणा उदय के द्वारा संचालित सामुदायिक सम्पर्क कार्यक्रम के तहत छात्राओं को नशे का शिकार होना, यातायात के नियमों का पालन न करना, महिलाओं के विरूद्ध अपराध जैसी विभिन्न समस्याओं के प्रति जागरूक करने के लिए प्राचार्य डॉ सुरेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता, कॉमर्स विभागाध्यक्षा श्रीमती मधु कक्कड़ के नेतृत्व, रोड़ सेफ्टी क्लब की संयोजिका डॉ अनु, सह-सयांजिका डॉ0 सोनिया के सहयोग व अर्थशास्त्र विभागाध्यक्षा डॉ गीता दहिया द्वारा संचालित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर श्री मकसूद अहमद, पुलिस अधीक्षक, विशिष्ट अतिथि श्री धीरज कुमार, पुलिस उपाधिक्षक व श्री उदय कुमार, एस.एच.ओ., श्री नरेश यादव, समाजसेवी, श्री जंगजीत सिंह, साईबर थाना हांसी ने महाविद्यालय में शिरकत की। प्राचार्य महोदय ने अतितिगण को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया व स्मृति चिन्ह देकर सभी का धन्यवाद किया और कहा कि स्वयं की जागरूकता सबसे जरूरी है व इस जानकारी को सभी के साथ सांझा करें। यातयात के नियमों की जानकारी देते हुए श्री उदयवीर सिंह ने बताया कि नियमों का पालन न करने के कारण एक छोटी सी गलती हमारी जान ले सकती है साथ ही सभी छात्राओं को हैलमेट लगाने व लाईसेंस बनवाने के लिए कहा व सभी नियमों की जानकारी दी। साईबर क्राईम की जानकारी देते हुए जगजीत सिंह ने बताया कि किस तरह साइबर क्राईम होता है व उससे किस तरह बचा जा सकता है पर विस्तार से जानकारी दी। नशे की जानकारी देते हुए श्री उदयभान गोदारा ने कहा कि नशा आधुनिकता का दुष्परिणाम है, स्कूल और कॉलेज नशे की शुरूआत के मुख्य केन्द्र है, नशे से बचने के लिए हमें अनुशासित जीवन का पालन करना चाहिए। समाजसेवी श्री नरेश यादव ने छात्राओं के लिए आई.टी.आई व नेहरू कॉलेज से बस स्टैण्ड तक बस सुविधा की शुरूआत करने के लिए कहा। मुख्य अतिथि श्री मकसूद अहमद ने पुलिस पाठशाला के आयोजन के लिए प्राचार्य डॉ. सुरेश कुमार गुप्ता का धन्यवाद किया व अपने यू.पी.एस.सी. के दौरान किये गए संघर्ष को बताते हुए छात्राओं को प्रेरित किया। जिला सड़क सुरक्षा विभाग, पुलिस द्वारा महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा के नियम पर परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय की सभी छात्राओं ने भाग लिया। एस.एच.ओ उदयभान गोदारा ने ‘आओ एक ऐसा जहा बनां दे, व एस.पी. मकसूद अहमद ने ‘तू औरत है’ स्वरचित कविताओं के माध्यम से छात्राओं में जोश भरा। कार्यक्रम का समापन ‘राष्ट्रीय गीत’ के साथ किया। इस अवसर पर श्रीमती मधुकक्कड़, डॉ. गीता दहिया, डॉ. सविता मलिक, रोड़ सेफ्टी क्लब की सयोजिका डॉ अनु, सह-सयांजिका डॉ. सोनिया, मैम्बर सुश्री सरोज, सुश्री पूजा एवं समस्त प्राध्यापिकाऐं व छात्राऐं मौजूद रही।