प्राचार्य डॉ सुरेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में एवं सुश्री ज्योति योग विभाग तथा श्रीमति मूर्ति देवी राष्ट्रीय सेवा योजना के सहयोग से योग अभ्यास क्रियाएं करवाई गई । मुख्य अतिथि के रूप में श्री विनोद भ्याणा विधायक हांसी ने कार्यक्रम में शिरकत की । श्री विनोद भयाना ने इस अवसर पर कहा कि योग में भारत देश ने विश्व गुरु की ख्याति अर्जित की है इसके अलावा श्री अशोक मेहरा प्रधान प्रवीन एलावादी उपस्थित रहे । मंच संचालन रिटायर्ड प्राचार्य श्री कमल किशोर शास्त्री द्वारा किया गया । योग दिवस पर श्री कुलदीप सोनी ने अलग. अलग योग क्रियाएं करवाई गई । योग से होने वाले सकारात्मक उर्जा एवं शक्ति का संचार के विषय में विभिन्न जानकारी दी गई । प्राचार्य डॉ सुरेश कुमार गुप्ता व श्री विनोद भ्याणा द्वारा तथा सभा में उपस्थित सभी श्रोताओं व दर्शकों ने योग अभ्यास क्रियाएं की गई । योग क्रार्यकम आयुष विभाग के श्री कुलदीप व पतंजलि योग समिति के सहयोग से महाविद्यालय के सभागार में किया गया । कार्यक्रम सफल आयोजन डॉ मोनिका शर्मा ।ण्डण्व्ण्आयुष विभाग डॉ अनुप्रिया श्वेता जैन मन्जू राजीव कुमार व श्री राज कुमार लांबा उपस्थित रहे । अंत में प्राचार्य महोदय ने वहां उपस्थित सभी सदस्यों का वोट ऑफ थैक्स किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय का सभी शिक्षक स्टाफ जिसमें डॉ गीता दहिया डॉ सविता मलिक श्रीमति राजबला रिटायर्ड हेड क्लर्क बलबीर सिंह रिटायर्ड हेड क्लर्क श्रीमति मिनाक्षी भाटिया क्लर्क आदि गैर शिक्षक स्टाफ उपस्थित रहा ।
सनातन धर्म महिला महाविद्यालय हांसी व ब्लॉक स्तरीय आयुष विभाग हरियाणा एवं हरियाणा योग आयोग के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 21.06.2024 को 10वां अन्तराष्ट्रीय योग दिवस क्रार्यकम आयोजित किया गया ।
by admin | Jun 23, 2024 | Uncategorized | 0 comments