आज दिनांक 30.8.2024 को सनातन धर्म महिला महाविद्यालय में डॉ0 सुरेश कुमार गुप्ता प्राचार्य महोदय की अध्यक्षता व महाविद्यालय की नशा विरोधी सेल की समन्वयक एसोसिएट प्रोफेसर शीलू कुमारी के नेतृत्व में नशा मुक्ति भारत अभियान के अन्तर्गत ‘‘विकसित भारत का मंत्र, भारत हो नशे से स्वतंत्र’’ विषय पर एक पावर पवांईट प्रैजेन्टेशन प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ0 साक्षी मान एम.डी. एम.एस. ई.एस.आई. हॉस्पीटल भिवानी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ0 सारिका, डीन एकेडमिक अफेयरस एवं एसोसिएट प्रोफेसर कम्पयुटर डी.पी.जी. कॉलेज ऑफ इंजिनियरिंग एंड टैक्नोलोजी, गुरूग्राम व श्री अमित कोचर मैनेजर एक्सिस बैंक हांसी ने शिरकत की। छात्राओं को संबोधित करते हुए डॉ0 साक्षी मान ने कहा कि नशा एक व्यक्तिगत समस्या नहीं सामाजिक समस्या है। एक लड़की बहु/पत्नी बनकर वो कार्य नहीं कर सकती जो एक बेटी बनकर कर सकती है। अपने परिवार, समुदाय, अपने समाज को नशे रूपी राक्षस से बचा सकती है। डॉ0 सारिका ने छात्राओं को अपने कौशल को पहचान कर अपने पैरों पर खड़े होने के लिए जागरूक किया। श्री अमित कोचर ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि महिलाओं में इतनी शक्ति है कि वो हर बाधा को आसानी से पार कर सकती है। प्राचार्य डॉ0 सुरेश कुमार गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत किया व बताया कि महाविद्यालय की छात्राऐं शैक्षणिक, खेल या सांस्कृतिक की हर गतिविधियों में आगे रहती है व प्रतिस्पर्धा में अपना लौहा मनवाती है। अंत में प्राचार्य महोदय ने अपने धन्यवाद में कहा कि महाविद्यालय की छात्राऐं खुशनसीब हैं कि हमारे मध्य में अनुभवी शिक्षाविद मौजूद है जो छात्राओं का अपने अनुभव से मार्गदर्शन करते है। मंच का संचालन एसोसिएट प्रोफसर शीलू कुमारी ने किया। इस प्रतियोगिता में बहुत सी छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिय जिसमें प्रथम स्थान पर स्मृति एम.ए. अंग्रेजी द्वितीय स्थान पर अन्शिका बी.ए. तृतीय वर्ष व तृतीय स्थान पर जिया बी.ए. द्वितीय वर्ष की छात्रा है। इस कार्यक्रम के अवसर पर श्रीमती मधु कक्कड़, डॉ गीता, श्रीमती प्रमोद देवी, श्रीमती नेहा, सुश्री मिनाक्षी व श्रीमती अनिल तथा महाविद्यालय की छात्राऐं मौजूद थी।
Recent Posts
- सनातन धर्म महिला महाविद्यालयए हांसी में लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की तीन सौवीं जन्म जयंती वर्ष के उपलक्ष में एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन
- डॉ0 सुरेश कुमार गुप्ता प्राचार्य की अध्यक्षता में परीक्षा पर चर्चा विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
- प्राचार्य डॉ सुरेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में डिजिटल लोगो मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
- इस स्कीम के अंतर्गत विद्याथि्र्ायों के लिए किफायती ब्याज दर पर एजुकेशन लोन की सुविधा भी उपलब्ध है ।
- डॉ सुरेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में गणित विभाग के द्वारा दिनांक 07.10.2024 को कार्तिकेय 2 फिल्म दिखाई गई ।