आज दिनांक 14.9.2024 को सनातन धर्म महिला महाविद्यालय हांसी में हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में हिन्दी विभाग की ओर से राष्ट्र स्तरीय काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 सुरेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में व हिन्दी प्राध्यापिका सुश्री मोनिका व सुश्री मुस्कान के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर नन्द नगर हांसी से डॉ0 दिनेश कुमार महन्त जी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस प्रतियोगिता में प्रो0 (डॉ0) जोगिन्द्र सिंह, संस्कृत विभाग, राजकीय महाविद्यालय हांसी व डॉ0 अजीत कुमार, सहायक प्रोफेसर फिजिक्स, राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय, भिवानी, श्रीमती सुमन बाला, सहायक प्रोफेसर हिन्दी दयानन्द महाविद्यालय, हिसार व डॉ. सविता मलिक, लाईब्रेरिन सनातन धर्म महिला महाविद्यालय हांसी ने निर्णायक की भूमिका अदा की। प्राचार्य ने उपस्थित सभी अतिथिगणों को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया व छात्राओं को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि ने महाविद्यालय की छात्राओं को नारी सशक्तिकरण व शिक्षा के विभिन्न पहलुओं के बारे में बताया। काव्य पाठ प्रतियोगिता में भिन्न भिन्न महाविद्यालयों के प्रतिभागियों ने काव्य पाठ किया। इस प्रतियोगिता में राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय, भिवानी, की छात्रा प्रियंका ने प्रथम स्थान व पूजा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा छात्रा रिम्पी, राजकीय महाविद्यालय हांसी एवं आरती, दयानन्द महाविद्यालय हिसार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मंच का संचालन सुश्री मोनिका हिन्दी प्राध्यापिका व सुश्री इतिहास प्राध्यापिका ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की समस्त प्राध्यापिकाऐं एवं छात्राऐं मौजूद रही
हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में हिन्दी विभाग की ओर से राष्ट्र स्तरीय काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन
by admin | Sep 18, 2024 | Uncategorized | 0 comments