+91-8684805192, +91-9896324110

गुरू जंभेश्वर विश्वविद्यालय हिसार के अन्तर्गत इन्टर कॉलेज नैशनल स्टाईल महिला कबड्डी चैंपियनशिप में
सनातन धर्म महिला महाविद्यालय हांसी विजेता रहा।

छज्जु राम मैमोरियल जाट महाविद्यालय, हिसार में आयोजित दो दिवसीय इन्टर कॉलेज नैशनल स्टाईल महिला कबड्डी चैंपियनशिप का आज दिनांक 21.9.2024 को समापन हुआ। आज शनिवार को खेले गये फाईनल मुकाबले में सनातन धर्म महिला महाविद्यालय हांसी ने जाट कॉलेज हिसार को 25-15 से हराकर खिताब अपने नाम किया। इससे पहले खेले गये सेमिफाईनल मैच में सनातन धर्म महिला महाविद्यालय ने एफ.सी. कालेज को 25-10 से हराया और दूसरे मैच में जाट कॉलेज हिसार ने ई-5 कालेज गढ़ी हांसी को 17-12 से हराया । गुरू जंभेश्वर विश्वविद्यालय हिसार के तत्वाधान में हुई इस प्रतियोगिता में हिसार जिले के कुल 12 महाविद्यालयों ने भाग लिया था। डॉ0 सुरेश कुमार गुप्ता प्राचार्य ने बताया कि महिला कबड्डी प्रतियोगिता में पिछली चैंपियनश्पि में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया था। महाविद्यालय की यह लगातार दूसरी चैपियनशिप विजेता रही जोकि जी.जे.यु के अन्तर्गत अपने आप मे एक रिकार्ड है। प्राचार्य ने बताया कि फाईनल मुकाबले के बाद इन्टर युनिवर्सिटी में महिला खिलाड़ियों के चयन के लिए खिलाड़ियों के ट्रायलस् हुए जिसमें सनातन धर्म महिला महाविद्यालय की 5 छात्रा कविता, पूनम, साक्षी, छोटी, रानी व पूजा का चयन हुआ तथा महाविद्यालय की छात्रा साक्षी को चैंपियनशिप की बैस्ट महिला खिलाड़ी का खिताब मिला। अंत में प्राचार्य ने महाविद्यालय की प्राध्यापिका शीलू कुमारी, कोच मुकेश कुमार व सुधीर कुमार तथा छात्राओं द्वारा किये गये भरसक प्रयासों की सराहना की व उन्हे बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।