सनातन धर्म महिला महाविद्यालय हांसी गुरू जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के अंतर्गत इन्टर कॉलेज क्रॉस कंट्री में प्रथम चैंपियनशिप विजेता रहा
आज दिनांक 24.09.2024 गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय में आयोजित इन्टर कॉलेज क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में सनातन धर्म महिला महाविद्यालय हांसी हिसार की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैम्पियनशिप में प्रथम स्थान हासिल किया है । प्राचार्य डॉ0 सुरेश कुमार गुप्ता बताया कि यह छात्राओं द्वारा प्रतिदिन की जाने वाली कड़ी मेहनत का नतीजा है उन्होनें खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन में सबसे आगे रहने पर सभी छात्राओं के परिश्रम की सराहना की व सभी को बधाई व शुभकामनाऐं दी। क्रॉस कंट्री टीम की इन्चार्ज श्रीमती शीलू कुमारी व कोच श्री सुधीर तथा श्री मुकेश ने बताया कि क्रॉस कंट्री की रेस में गुरू जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के अन्तर्गत अलग अलग महाविद्यालयों से लगभग 24 छात्राओं ने भाग लियां। जिसमें महाविद्यालय की छात्रा अंजू द्वितीय, अंजली चतुर्थ, अंजली छटे, सरिता आंठवे, छोटी रानी नवें, और तमन्ना बारहवें स्थान पर रही। सनातन धर्म महिला महाविद्यालय की टीम ने प्रथम चैंपियनशिप हासिल कि तथा भविष्य में होने वाली इन्टर यूनिवर्सिटी क्रॉस कंट्री में अलग-अलग कॉलेज से कुल 6 लड़कियां भाग लेंगी जिसमे सनातन धर्म महिला महाविद्यालय की क्रम में प्रथम रहने वाले 3 लडकियों का चयन हुआ है