सनातन धर्म महिला महाविद्यालय में डॉ सुरेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में गणित विभाग के द्वारा दिनांक 07.10.2024 को कार्तिकेय 2 फिल्म दिखाई गई । इस एजुकेश्नल फिल्म से छात्राओं ने जाना कि हमारा सनातन धर्म विज्ञान से जुड़ा हुआ है । इसमें फिल्म के नायक डॉ कार्तिक अन्धविश्वास को दूर कर साइंस पर आधारित लोजिकल फैक्टस पर ध्यान देने के लिए कह्ते हैं। आज की इस माडर्न तकनीक के क्षेत्र में भी हमें पुराने ग्रथों को पढ़़ने की जरूरत है जिससे हम विज्ञान की खोज कर पाएंगे व विशेष ज्ञान प्राप्त कर सकेंगे । डॉ सुरेश कुमार गुप्ता ने बच्चों को गणित विषय की महत्ता बताते हुए कहा कि गणित में दृढ़ निश्चय ,परिश्रम व ध्यान केन्द्रित करने की आवश्यकता होती है और ऐसा व्यक्ति जीवन के किसी भी क्षेत्र में प्रगति प्राप्त कर सकता है। डॉ सुरेश कुमार गुप्ता ने जब फिल्म के बारे में छात्राओं से पूछा तब छात्राओं ने बताया कि आज हम जिस विज्ञान तकनीक का प्रयोग कर रहे है। वह कहीं न कहीं पहले ही हमारे ग्रथों में वार्णित हैं छात्राओं ने बताया कि हर विषय में गणित कहीं न कहीं सम्मिलित हैं । इस अवसर पर श्रीमती मोनिया जांगड़ा, सुश्री कशिश ,नीरु बेरवाल व छात्राएं उपस्थित रहीं।
डॉ सुरेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में गणित विभाग के द्वारा दिनांक 07.10.2024 को कार्तिकेय 2 फिल्म दिखाई गई ।
by admin | Oct 7, 2024 | Uncategorized | 0 comments