+91-8684805192, +91-9896324110

सनातन धर्म महिला महाविद्यालय, हाँसी में दिनांक 9 अक्टूबर 2024 को प्राचार्य डॉ सुरेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में डिजिटल लोगो मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य विषय बुटीक, कॉॅॅफी शॅाप, ट्रेवल एजेंसी , फ्रीलांस एवं साइबर क्राइम थे । जिसमें कॉलेज की छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया व अलग अलग डिजाइन और स्टाइल के लोगो बनाए । डॉ सुरेश कुमार गुप्ता ने बताया कि इस तरह की प्रतिस्पर्धाओं का मुख्य उद्देश्य छात्राओं की सोच को रचनात्मक बनाकर नए नए विचारों को सामने लाना व उनकी सर्जनशीलता को बढावा देना है । कम्यूटर विभागाध्यक्ष श्रीमती चारु गुप्ता ने बताया कि इससे कॉलेज की छात्राओं में डिजिटल स्किल का विकास होगा जिससे वे भविष्य में अपनी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल करके अपनी पहचान को बढा सकती हैं। निर्णायक मंडल की भूमिका सुश्री मीनू व श्रीमती स्वीटी, कम्यूटर विभाग ने निभाई । उनके निर्देशन में प्रथम स्थान सिद्धी (बी.ए फाइनल), द्वितीय स्थान अंजू (बी.ए द्वितीय) , तृतीय स्थान तनू (बी.ए प्रथम) ने प्राप्त किया ं। प्राचार्य डॉ सुरेश कुमार गुप्ता ने विजेता छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।