+91-8684805192, +91-9896324110

सनातन धर्म महिला महाविद्यालय हांसी में आज दिनांक 14.10.2024 को डॉ0 सुरेश कुमार गुप्ता प्राचार्य की अध्यक्षता में परीक्षा पर चर्चा विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में सम्बन्ध्ति गुरू जंभेश्वर विश्वविद्यालय हिसार से मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. यशपाल सिंगला, परीक्षा नियंत्रक, ने शिरकत की। प्राचार्य महोदय ने मुख्य अतिथि महोदय को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। प्राचार्य महोदय ने अपने सम्बोधन में कहा कि ऑनलाईन वैब पोर्टल की वजह से परीक्षा सम्बंधी सभी प्रशासकीय कार्यो को बहुत ही सरल बना दिया है जिससें छात्राओं के परीक्षा फार्म काफी सरलता से व शीघ्र भरे जाते है। प्रो0 यशपाल सिंगला ने मौजूद सभी टीचिंग नॉन टीचिंग तथा छात्राओं को परीक्षा से सम्बन्धित, रिजल्ट से सम्बन्धित, रिवेल्युवेशन, ग्रेस मार्कस, आतंरिक मूल्यांकन व एन.ई.पी. 2020-20 आदि के बारे में विस्तार से बताया। उन्होनें छात्राओं को यह भी बताया कि छात्राओं को परीक्षा देते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। छात्राओं ने यशपाल सिंगला जी से रिजल्ट व रिवेल्युवेशन सम्बन्धित विषयों की जानकारी ली। प्राचार्य महोदय ने प्रो. यशपाल सिंगला का धन्यवाद किया । कार्यक्रम का आयोजन डॉ सविता मलिक, लाईब्रेयिन ने करवाया। इस अवसर पर महाविद्यालय का टीचिंग, नॉन टीचिंग स्टाफ तथा छात्राऐं मौजूद थी