आज दिनांक 20.12.2024 को सनातन धर्म महिला महाविद्यालयए हांसी में लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की तीन सौवीं जन्म जयंती वर्ष के उपलक्ष में एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन प्राचार्य डॉ0 सुरेश कुमार गुप्ता जी की अध्यक्षता में किया गयाए जिसमें मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता के रूप में सामाजिक समरसता मंच के क्षेत्र संयोजक श्रीमान प्रमोद जी ने शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुईए उसके बाद प्राचार्य डॉ0 सुरेश कुमार गुप्ता ने मुख्य अतिथि का पुष्प कुछ देकर स्वागत किया व उनका जीवन परिचय कराया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि ने अपने वक्तव्य में माता अहिल्याबाई होल्कर जी एक महान रानी और प्रशासक थीए जिन्होंने अपने जीवन काल में कई महत्वपूर्ण कार्य किएए उन्होंने महिलाओं के अधिकारों की रक्षा कीए गरीबों और असहायों की मदद की और अपने राज्य को सुखी और समृद्ध बनाया। उनकी अधिकृत क्षमता व दूरदर्शिता से छात्राओं को प्रेरणा लेनी चाहिए। कार्यक्रम की संयोजिका एसोसिएट प्रोफेसर श्रीमती मधु कक्कड़ व श्रीमती षीलू कुमारी रही। इस अवसर पर समाजसेवी श्री सचिन जैन, सामाजिक समरसता मंच के प्रान्तीय सदस्य श्री अश्विनी बजाज व जिला सदस्य श्री योगी नाथ अनूप जी प्राचार्यए श्री राजेंद्र जी प्राचार्यए श्री प्रदीप शास्त्री सह जिला संयोजक भी उपस्थित रहे व मंच की ओर से श्री बजाज ने धन्यवाद ज्ञापन दिया इस कार्यक्रम में महाविद्यालय से डॉ0 गीता दहियाए डॉव सविता मलिक व समस्त संघायों के सदस्यों और छात्राओं ने विशेष रूप से बढ़.चढ़कर भाग लिया।
सनातन धर्म महिला महाविद्यालयए हांसी में लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की तीन सौवीं जन्म जयंती वर्ष के उपलक्ष में एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन
by admin | Dec 20, 2024 | updates | 0 comments