लोकतंत्र में मतदाता व मतदान के महत्व को युवाओं तक पहुंचाने के लिए सनातन धर्म महिला महाविद्यालय, हांसी में आज दिनांक 25.01.2025 को प्राचार्य डॉ.सुरेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता एवं अर्थशास्त्र विभागाध्यक्षा डॉ0 गीता दहिया व राजनैतिक विज्ञान विभागाध्यक्षा कुमारी प्रतिभा के संयुक्त निर्देशन में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि एस.डी.एम.व महाविद्यालय के प्रशासक डॉ राजेश खोथ ने शिरकत की । इस अवसर पर श्रीमती खुशबू जैन (पी.एन.बी.) सीनीयर मैनेजर एवं महाविद्यालय की पूर्व छात्रा विशेष तौर पर मौजूद रही । प्राचार्य ने डॉ राजेश खोथ का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया । उन्होंने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करना है । डॉ राजेश खोथ ने छात्राओं को जागरुक करते हुए बताया कि लोकतंत्र निष्पक्ष एवं सोच सम़झ कर किए गए मतदान पर निर्भर करता है और हमारा सबसे बड़ा कर्तव्य मतदान करना है । श्रीमती खुशबू जैन ने असंभव को संभव करना कविता के माध्यम से छात्राओं को मतदाता बनने व मतदान करने के लिए प्रेरित किया । महाविद्यालय की छात्राओं ने ‘वोट जैसा कुछ नहीं’ थीम पर आधारित भाषण, कविता व हरियाणवी नृत्य के माध्यम से छात्राओं को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया । डॉ राजेश खोथ ने मतदान करने के लिए शपथ दिलाई व छात्राओं से मतदान संबंधी प्रश्न पूछकर उनका ज्ञानवर्धन किया । इस अवसर पर डॉ, मधु कक्कड़, डॉ0 गीता दहिया श्रीमती शीलू कुमारी , डॉ सविता मलिक व अन्य प्राध्यापिकाएं और छात्राएं मौजूद रहीं । राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ

