सनातन धर्म महिला महाविद्यालय हांसी में दिनांक 25.3.2025 को प्राचार्य डॉ सुरेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में अंग्रेजी विभाग की डिबेट सोसायटी की संयोजिका सुश्री सरोज और सुश्री पूजा और लिटरेरी सोसायटी की संयोजिका श्रीमति सुषमा व सुश्री ममता सैनी द्वारा क्विज कॉम्पीटिशिन का आयोजन किया गया । अंग्रेजी साहित्य पर कॉम्पीटिशिन रखा गया है, जिसमें साहित्य के अलग- अलग विधाओं पर प्रश्न पूछे गए। इसमें एम.ए अंग्रेजी डिपार्टमेंट की छात्राओं ने बढ चढ कर भाग लिया । क्विज प्रतियोगिता के परिणामस्वरुप छात्र बहुत ही उतरदायी, अच्छी तरह से तैयार, उत्साही थे और नियमों का पालन किया । इस प्रतियोगिता में टीम ए की छात्राएं विजेता, संजना, कल्पना और टीम बी की छात्राएं स्मृति, स्वेता प्रथम स्थान पर, टीम ई की छात्राएं रितु, गरिमा द्वितीय स्थान पर व टीम सी की छात्राएं सोनिया, अनु तृतीय स्थान पर रही । छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में बढ-चढ कर भाग लिया । इस अवसर पर डॉ अनिल बामल उपस्थित रही।
सनातन धर्म महिला महाविद्यालय हांसी के सभागार में पॉलिटिकल साइंस की अध्यापिका सुश्री प्रतिभा के नेतृत्व में एक दिवसीय वोट बनवाने हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया ं
