आज दिनांक 23.04.2025 को सनातन धर्म महिला महाविद्यालय हांसी मे प्राचार्य डा. सुरेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में और डॉ. सविता मलिक तथा श्री रमेश कुमार बैनिवाल के नेतृत्व में विश्व पुस्तक व कॉपीराईट दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पुस्तकालय में पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्राचार्य जी ने छात्राओं को पुस्तकों के महत्व के बारे में बताया और ज्यादा से ज्यादा पुस्तकें पढ़ने के लिए प्रेरित किया। डॉ. सविता मलिक ने बताया कि विश्व पुस्तक और कॉपीराईट दिवस न केवल पुस्तकों के महत्व की याद दिलाता है। युनेस्कों द्वारा 1995 में शुरू किया गया, ष्यह दिवस लेखकों, प्रकाशकों और पाठकों को एक सांझे मंच पर लाकर पुस्तकों का संरक्षण करता है। एम.ए. प्रथम वर्ष की छात्रा स्मृति ने इस दिवस पर मंच संचालन करते हुए विश्व पुस्तक दिवस की थीम ‘रीड युअर वे’ पर छात्राओं को जानकारी दी। साथ ही बताया कि मलाला युसफजयी ने कहा कि एक बच्चा, एक अध्यापक, एक पुस्तक और एक कलम दुनिया बदल सकता है। इस अवसरपर एम.ए. द्वितीय वर्ष की छात्रा को प्रथम बेस्ट लाईब्रेरी युजर अवार्ड दिया गया व स्मृति सिधर को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। इस अवसर पर श्रीमती मधु ककक्ड़, डॉ गीता, श्रीमती आरती आदि महाविद्यालय का अन्य स्टाफ व छात्राऐं मौजूद रही।
प्राचार्य डा. सुरेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में और डॉ. सविता मलिक तथा श्री रमेश कुमार बैनिवाल के नेतृत्व में विश्व पुस्तक व कॉपीराईट दिवस मनाया गया।
by admin | Apr 29, 2025 | updates | 0 comments