सार्वजनिक सूचना सनातन धर्म महिला महाविद्यालय हांसी के सभी आजीवन सदस्यों को सूचित किया जात है कि आजीवन सदस्यों के सदस्यता फार्म एवं दस्तावेज महाविद्यालय कार्यालय में जमा करवाने के लिए दिनांक 20.4.2025 को दैनिक भास्कर व जगत क्रांति अखबार में एक विज्ञापन दिया गया था, आजीवन सदस्यता की वैरिफिकेशन करवाने हेतु दस्तावेज जमा करवाने की अन्तिम तिथि 20.05.2025 थी। आजीवन सदस्य द्वारा प्रशासक सनातन धर्म महिला महाविद्यालय को अनुरोध किया कि अन्तिम तिथि 20 मई 2025 को आगे बढ़ाया जाये ताकि जो आजीवन सदस्य वैरिफिकेशन करवाने से रह गये है, वे सभी अपनी वैरिफिकेशन करवा सकें। प्रशासक द्वारा निवदेन पर संज्ञान उपरान्त आजीवन सदस्यता की वैरिफिकेशन करवाने हेतु दस्तावेज जमा करवाने की तिथि बढ़ाकर 10.06.2025 कर दी गई है। अतः सभी आजीवन सदस्यों से अनुरोध है कि वह अपना विवरण, निर्धारित फार्म व पहचान पत्र के साथ भरकर स्वयं उपस्थित होकर सनातन धर्म महिला महाविद्यालय सोसायटी हांसी कार्यालय में दिनांक 10 जून 2025 तक सायं 4 बजे तक जमा करवायें।
Click Here..!Recent Posts
- ”स्वच्छता पखवाडा“ के पहले दिन पौधा रोपण अभियान चलाया गया।
 - नैक को-ओर्डिनेटर डॉ सविता मलिक और आई.पी. आर सैल की अध्यक्षा श्रीमती अंशुल व वाणिज्य विभाग के संयुक्त नेतृत्व में एक पी.पी.टी कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
 - डॉ सविता मलिक के नेतृत्व में एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया गया ।
 - डा. सुरेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में एवं हिंदी प्रध्यापिका श्रीमती अनिल कुमारी के नेतृत्व में हिंदी दिवस के उपल्क्ष में नारा लेखन प्रतियोगिता और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
 - डा. सुरेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में लोक प्रशासन, भूगोल और मनोविज्ञान के संयुक्त तत्त्वाधान में न्यूज पेपर रिड़िग व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
 
