+91-8684805192, +91-9896324110

आओ सलामी दें उन्हें जो इसके हकदार है ​​​​​​​ ​​​​​​​ मिट्टी की हर परत उन्हीं की कर्जदार है। सनातन धर्म महिला महाविद्यालय हांसी में दिनांक 15.8.2025 को 79वां स्वतंत्रता दिवस व जन्माष्टमी समारोह बड़े जोश, उमंग व उत्साह से मनाया गया। कार्यक्रम प्राचार्य डॉ सुरेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता एवं इतिहास विभाग एवं राजनीतिक शास्त्र विभाग के नेतृत्व में मनाया गया। मंच का संचालन सुश्री मेघा व सुश्री पूजा कॉमर्स प्राध्यापिका द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री सतपाल खांडेवाला, उद्योगपति एवं प्रसिद्ध समाजसेवी ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री महेन्द्र गर्ग, राधिका पाईप्स भिवानी रोड़, श्री रिंकु सैनी पूर्व चेयरमैन नगर परिषद हांसी, श्री दीपक मितल जोन चेयरमैन लायंस क्लब हांसी, श्री सुरेश बंसल प्रधान पंचायती रामलीला ग्राउंड हांसी, श्री राजेन्द्र गर्ग नीलकण्ड इम्पोरियम, श्री राज सिंह पानू समाजसेवी, श्री राजपाल रिटार्यड प्रिंसीपल एंव बी.ई.ओ. श्री गोविन्द गोयल, गौसेवक व श्री संजय कमांडो ने कार्यक्रम की शोभा बढाई। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि श्री सतपाल खांडेवाला द्वारा ध्वजारोहण करके की गई। एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी सुश्री मोनिका वर्मा के नेतृत्व में स्वयंसेविकाओं द्वारा राष्ट्रगीत व परेड के माध्यम से तिरंगे को सलामी दी। प्राचार्य ने सभी अतिथिगणों को बुके देकर सम्मानित किया और महाविद्यालय के विकास में सराहनीय योगदान देने पर भूरि-2 प्रशंसा की। प्राचार्य ने श्री सतपाल खांडेवाला की प्रंशसा करते हुए कहा कि इस महाविद्यालय के विकास में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। छात्राओं की फीस में सहायता करने से लेकर अन्य महाविद्यालय की समस्याओं के निदान के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। श्री सतपाल खांडेवाला जी नें वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि आज का युवा ही कल का भविष्य है और उसे देश के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करना चाहिए। इस अवसर पर छात्राओं ने देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमें समूहगान, एकल नृत्य, हिन्दी कविता, भाषण आदि शामिल थे। छात्राओं नें सांस्कृतिक कार्यक्रम द्वारा सभी को मंत्रमुग्ध किया। प्राचार्य ने सभी अतिथिगण को मोमेंटो देकर सम्मानित किया व सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अन्त में सभी छात्राओं एवं स्टाफ सदस्यों में लड््डू का प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर श्रीमती डॉ. गीता दहिया, डॉ0 सविता मलिक, श्रीमती शीलू कुमारी, समस्त शिक्षक व गैर शिक्षक वर्ग तथा छात्राऐं मौजूद थी।