सनातन धर्म महिला महाविद्यालय, हांसी में दिनांक-21.08.2025 को प्राचार्य डॉ सुरेश कुमार गुप्ता की अध्यक्ष्ता एवं आई.क्यू.ए.सी सैल व नैक को-ओर्डिनेटर डॉ सविता मलिक के तत्वाधान में और उद्यमिता सैल की अध्यक्षा श्रीमती पूजा दहिया व वाणिज्य विभाग के संयुक्त नेतृत्व में एक दिवाय व्याख्यान का आयोजन किया गया । इस व्याख्यान की मुख्य वक्ता हिंदी प्रध्यापिका व एन.एस.एस पी.ओ सुश्री मोनिका रहीं। प्राचार्य महोदय ने उद्यमिता को बढावा देते हुए ’उद्यमिता पखवाड़े’ का शुभ आरंभ किया। सुश्री मोनिका ने गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यलय, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, हिसार के हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस व वाद्यवानी फांउडेशन के द्वारा आयोजित फैक्ल्टी डेवलपमैंट प्रोग्राम (एफ.डी.पी) के अंतर्गत 5 दिवसीय ट्रेनिंग के दौरान ली गई जानकारी को छात्राओं से सांझा किया । उन्होंने छात्राओं को भारत सरकार द्वारा उद्यमिता को बढावा देने वाली योजनाओं के बारे में अवगत किया ,साथ ही एक अच्छा उद्यमी होने के गुणों के बारे में अवगत किया । इस अवसर पर डॉ सविता मलिक (लाइब्रेरियन) श्रीमती पूजा दहिया, सुश्री मेघा, सुश्री पूजा, श्रीमती वैशाली, श्रीमती अंशूल, श्रीमती मिनाक्षी, श्रीमती रीना उपस्थित रहे । इस अवसर पर छात्राओं ने बढ चढ कर भाग लिया ।
Recent Posts
- प्राचार्य महोदय ने छात्राओं को नवाचार तथा उद्यमी सोच के महत्व के बारे में बताया और भविष्य में रोजगार और व्यवसाय के नए अवसर तलाशने के लिए प्रेरित किया ।
- प्राचार्य डॉ सुरेश कुमार गुप्ता की अध्यक्ष्ता एवं आई.क्यू.ए.सी सैल व नैक को-ओर्डिनेटर डॉ सविता मलिक के तत्वाधान में और उद्यमिता सैल की अध्यक्षा श्रीमती पूजा दहिया व वाणिज्य विभाग के संयुक्त नेतृत्व में एक दिवाय व्याख्यान का आयोजन किया गया ।
- 79वां स्वतंत्रता दिवस व जन्माष्टमी समारोह बड़े जोश, उमंग व उत्साह से मनाया गया।
- नया शैक्षणिक सत्र शुरु होने के उपलक्ष में सनातन धर्म महाविद्यालय हांसी में हवन यज्ञ एवं ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
- योग केवल एक शारीरिक व्यायाम नहीं, बल्कि यह एक जीवन पद्धति है : प्राचार्य सुरेश गुप्ता