सनातन धर्म महिला महाविद्यालय, हांसी में दिनांक 25.12.2025 को कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं एस.डी.एम. हांसी तथा प्रशासक डॉ. राजेश खोथ की अध्यक्षता में भारत रत्न, श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के उपलक्ष्य में सुशासन दिवस 2025 का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्री रणबीर गंगवा जी, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री, हरियाणा सरकार उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय श्री विनोद भयाना जी, विधायक, हांसी ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम के दौरान माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा श्री नायब सिंह सैनी जी का लाइव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (VC) के माध्यम से संबोधन का सीधा प्रसारण किया गया, जिसे महाविद्यालय के समस्त शिक्षकगण, छात्राओं एवं उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने सुना।
कार्यक्रम का उद्देश्य अटल बिहारी वाजपेयी जी के विचारों के अनुरूप सुशासन, पारदर्शिता, जवाबदेही एवं राष्ट्रसेवा के मूल्यों को विद्यार्थियों एवं समाज के बीच सुदृढ़ करना रहा।
कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं। इस अवसर पर श्री लोकेश शर्मा द्वारा भावपूर्ण गीत प्रस्तुति दी गई, वहीं श्री सुभाष फौजी ने हांसी के गौरवशाली इतिहास पर रोचक एवं ज्ञानवर्धक जानकारी साझा की।
इस अवसर पर श्री अशोक सैनी जी जिला अध्यक्ष भाजपा, डॉ0 अनिल बिढ़ान तहसीलदार हांसी, श्री सतपाल खांडेवाला समाजसेवी, धर्मबीर रतेरिया (महामंत्री भाजपा सरकार), प्रेम वर्मा समाजसेवी, श्री सुखविन्द्र बीजेपी जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष, श्री राजेश ठकराल, समाजसेवी, श्री परविंद्र लोहानए श्री लक्ष्मण श्योराणए श्री पवन रापड़िया जी ;प्रधानए बार एसोसिएशनए हांसीद्ध सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों एवं समाजसेवियों ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुरेश कुमार गुप्ता द्वारा सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ एवं शाल भेंट कर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि माननीय श्री रणबीर गंगवा जी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी का जीवन सुशासन, नैतिक राजनीति एवं राष्ट्रहित को समर्पित रहा है। उनके विचार आज भी जनसेवा एवं प्रशासन के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने युवाओं से अटल जी के आदर्शों को आत्मसात कर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया।
इस अवसर पर श्री रणबीर गंगवा जी द्वारा महाविद्यालय की छात्राओं की शिक्षा के विकास एवं उत्थान हेतु 11 लाख की राशि प्रदान करने की घोषणा की गई।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुरेश कुमार गुप्ता ने कहा कि सुशासन दिवस जैसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में राष्ट्रीय चेतना, जिम्मेदारी एवं लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ करते हैं। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी का विचारशील नेतृत्व आज भी हम सभी के लिए मार्गदर्शक है।
कार्यक्रम के अंत में एस.डी.एम. हांसी द्वारा प्रतिभागी छात्राओं को सम्मानित किया गया तथा सभी अतिथियों, कलाकारों एवं उपस्थितजनों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
Recent Posts
- नोडल अधिकारी एवं एस.डी.एम. हांसी तथा प्रशासक डॉ. राजेश खोथ की अध्यक्षता में भारत रत्न, श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के उपलक्ष्य में सुशासन दिवस 2025 का आयोजन किया गया।
- ”स्वच्छता पखवाडा“ के पहले दिन पौधा रोपण अभियान चलाया गया।
- नैक को-ओर्डिनेटर डॉ सविता मलिक और आई.पी. आर सैल की अध्यक्षा श्रीमती अंशुल व वाणिज्य विभाग के संयुक्त नेतृत्व में एक पी.पी.टी कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
- डॉ सविता मलिक के नेतृत्व में एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया गया ।
- डा. सुरेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में एवं हिंदी प्रध्यापिका श्रीमती अनिल कुमारी के नेतृत्व में हिंदी दिवस के उपल्क्ष में नारा लेखन प्रतियोगिता और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
