सनातन धर्म महिला महाविद्यालय, हाँसी में दिनांक 13 जनवरी 2026 को प्राचार्य डॉ0 सुरेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में एन.ई.पी को-ओर्डिनेटर अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रोफेसर गीता दहिया, आई.क्यू.सी सैल को-ओर्डिनेटर डॉ सविता मलिक के नेतृत्व में पारंपरिक लोकपर्व लोहड़ी बड़े उत्साह एवं सांस्कृतिक गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय परिसर में किया गया, जिसमें छात्राओं, प्राध्यापिकाओं एवं स्टाफ सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी की । कार्यक्रम की शुरुआत लोहड़ी की अग्नि प्रज्ज्वलन से हुई। इसके पश्चात छात्राओं ने लोकगीतों पर गिद्दा एवं भांगड़ा प्रस्तुत कर समां बांध दिया। तिल, रेवड़ी, मूंगफली एवं पॉपकॉर्न अर्पित कर समृद्धि, खुशहाली एवं आपसी सौहार्द की कामना की गई। मंच का संचालन महाविद्यालय की छात्रा कुमारी निशु व प्रमिला द्वारा किया गया। इस अवसर पर 2025 की पूर्व छात्रा हिमांशी ढींगड़ा द्वारा अपनी पुस्तक ‘दी साइलैंट सर्किट ऑॅफ टाइम‘ का विमोचन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 सुरेश कुमार गुप्ता ने इस अवसर पर छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि लोहड़ी जैसे पर्व हमारी सांस्कृतिक विरासत के प्रतीक हैं, जो नई पीढ़ी को अपनी परंपराओं से जोड़ते हैं और सामूहिकता एवं भाईचारे की भावना को सुदृढ़ करते हैं व जीवन में सकारात्मक ऊर्जा एवं सामाजिक मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा दी। लोहड़ी मकर सक्रान्ति से एक दिन पहले मनाया जाता है। यह पर्व सर्दियों के जाने और बंसत के आने के संकेत के रूप में भी देखा जाता है। इस अवसर पर रेड रिबन क्लब की नोडल अधिकारी श्रीमति शीलू कुमारी के द्वारा छात्राओं को एड्स की जानकारी के लिए टोल फ्री नं -1097 के बारे में जानकारी दी गई व नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत नशे से दूर रहने का आह्वान किया । अंत में मूंगफली व रेवड़ी का प्रसाद छात्राओं में वितरित किया गया। इस अवसर पर श्री बलबीर, श्री रमेश, श्री पुनीत ,श्री जगविंद्र, श्रीमति मिनाक्षी, श्रीमति आरती व अन्य स्टॉफ स्दस्य मौजूद रहे।
Recent Posts
- पारंपरिक लोकपर्व लोहड़ी बड़े उत्साह एवं सांस्कृतिक गरिमा के साथ मनाया गया।
- सेठ अर्जुनदास खांडेवाला जी की 32वीं पुण्यतिथि के अवसर पर 31 दिसंबर 2025 को सनातन धर्म महिला महाविद्यालय हांसी के सभागार में एक छात्रा सहायता एवं प्रोत्साहन कार्यक्रमका आयोजन किया गया।
- नोडल अधिकारी एवं एस.डी.एम. हांसी तथा प्रशासक डॉ. राजेश खोथ की अध्यक्षता में भारत रत्न, श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के उपलक्ष्य में सुशासन दिवस 2025 का आयोजन किया गया।
- ”स्वच्छता पखवाडा“ के पहले दिन पौधा रोपण अभियान चलाया गया।
- नैक को-ओर्डिनेटर डॉ सविता मलिक और आई.पी. आर सैल की अध्यक्षा श्रीमती अंशुल व वाणिज्य विभाग के संयुक्त नेतृत्व में एक पी.पी.टी कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
