+91-8684805192, +91-9896324110

सनातन धर्म महिला महाविद्यालय, हाँसी में दिनांक 7 अक्तूबर 2024 को डॉ सुरेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को लाइब्रेरी विभागाध्यक्ष डॉ सविता मलिक के तत्वाधान में किया गया । इस शिविर का आयोजन केनरा बैंक उत्तम नगर शाखा, हाँसी मेन ब्रांच से श्री रामफल यादव और श्री सुखबीर मलिक द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम को केनरा एसपायर- सेविंगस अकाउंट फोर यूथ स्कीम के अंतर्गत करवाया गया । इस स्कीम के अंतर्गत विद्याथि्र्ायों के लिए किफायती ब्याज दर पर एजुकेशन लोन की सुविधा भी उपलब्ध है । छात्राएं किन्ही दो कोर्सिस में नामांकन कर सकती हैं । जिसमें 18 वर्ष से 28 वर्ष तक की आयु की छात्राओं के खाते खोले गए जो शून्य रकम से खोले गए जिसमें बैंक बीमा व ए़.टी.एम, फ्री चैक बुक की सुविधा दे रहा है जिसमें केनरा बैंक की तरफ से कोई भी आनलाईन कोर्स करने की सुविधा दी जाएगी। जिसके अंतर्गत सर्टिफाइड कोर्सिस, कोर कोर्सिस, लाईबरल आर्टस व हयूमिनिटिस ,मास कॉम्यूनिकेशन, मीडिया व बिजनेस साइंस इत्यादि कोर्सिस शामिल किए गए । इस र्कोस की अवधि के दौरान 5000/- रुपये अपने खाते में रखने अनिवार्य हैं जब तक आप कोर्स के लिए आवेदन करेगें वो 5000/- आप के ही खाते में रहेंगे । केनरा बैंक पहला ऐसा बैंक है जो कि फ्री में ऑन लाईन कोर्स की सुविधा दे रहा है । महाविद्यालय तथा केनरा बैंक के सह संयुक्त संयोजन द्वारा लगाए शिविर में छात्राओं ईशा, स्नेहा, शिवानी, सिमरन, छवि ने केनरा बैंक में अपने खाते खुलवाए । महाविद्यालय की सभी छात्राओं ने इस शिविर में बढ़- चढ़ कर भाग लिया